दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के 12 दिन बाद भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने गुरुवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शपथ ली। इसके साथ ही भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई।
नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक भी हुई। बैठक में अहम फैसले लिए गए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा नहीं करने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात है।
पहली कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा कि दिल्ली की जनता के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी। हमारी सरकार दिल्ली की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी।
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला किया है। रेखा गुप्ता ने कहा, हमने कल कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों को काम की समीक्षा के लिए बुलाया है।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था और कहा था कि वे पहली कैबिनेट में इसे लागू करने की घोषणा करेंगे, तो उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, उनसे कहिए कि जब वे सरकार में थे, तो उन्होंने अपने हिसाब से काम किया। अब सरकार हमारी है। हमें अपने एजेंडे पर काम करने दें। उनसे कहिए, इसमें हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है।
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 20, 2025
दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा होगा पूरा
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को किया लागू !! pic.twitter.com/afrATXE8xU
जल जगर दिखावा साबित: तालाब भरने के लिए छोड़ा पानी, खेतों में बर्बाद!
करुण नायर रन आउट, ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा!
डीयू में गोबर लेप विवाद: प्रिंसिपल के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने ऑफिस में लीपा गोबर, सपा भी कूदी मैदान में
मुल्ला जनरल का भड़काऊ बयान: पाकिस्तान की नींव कलमे पर, हम हिंदुओं से अलग
सीएम रेखा गुप्ता ने अखिलेश से हाथ जोड़कर मांगी माफी! अखिलेश के ट्वीट ने लूट ली महफिल
जीत का जश्न पड़ा भारी: भारतीय एथलीट ने आखिरी पल में गंवाया गोल्ड मेडल!
केंद्र को 1 हफ्ते की मोहलत, वक्फ संपत्तियों में यथास्थिति बरकरार: SC का फैसला, किसे मिली राहत?
आटा चक्की में 16 लाइसेंस! छोटा सा बिजनेस, इतना बवाल?
ट्रम्प की टैरिफ वॉर: चीन ने उड़ाया अमेरिका का मजाक, टेस्ला और एप्पल भी नहीं बचे!
नीमच में अमित शाह: CRPF के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, राइजिंग-डे परेड की सलामी