डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरी, 27 की मौत, 130 घायल
News Image

सेंटो डोमिंगो, डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी, में एक नाइटक्लब की छत गिरने से भयानक हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई है और 130 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।

यह घटना जेट सेट नाइटक्लब में घटित हुई। सोमवार, 7 अप्रैल को यहां मशहूर मेरेंग्यू सिंगर रबी पेरेज का परफॉर्मेंस चल रहा था।

क्लब में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिनमें आम नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय नेता भी शामिल थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के दौरान कैमरा हिलने लगता है, चीख-पुकार मचती है और एक बड़ा झूमर गिरते हुए नजर आता है। इसके बाद पूरा दृश्य मलबे में तब्दील हो जाता है।

एक अन्य वीडियो में घटना के बाद की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें पूरा मंच और डांस फ्लोर मलबे से ढका हुआ नजर आता है।

बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (COE) के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि दर्जनों राहतकर्मियों की मदद से बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इसमें भारी मशीनों, ड्रोन और उपकरणों की मदद ली जा रही है।

मेंडेज के अनुसार, घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस को एक बार में दो या तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा। अब तक 134 बार एंबुलेंस जेट सेट क्लब से अस्पताल तक गई हैं।

मेंडेज ने बताया कि यह क्लब पिछले 45 सालों से लोकप्रिय रहा है और हर सोमवार को लाइव म्यूजिक शो आयोजित करता है। हादसे के समय क्लब में कितने लोग मौजूद थे, इसका अब तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। कहा गया है कि वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे।

राष्ट्रपति लुइस एबिनाडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, हम जेट सेट क्लब में हुई इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। घटना के बाद से ही सरकार हर पल की जानकारी ले रही है। सभी एजेंसियां पूरी निष्ठा से बचाव कार्य में लगी हैं।

इस हादसे में डोमिनिकन रिपब्लिक के कई सांसदों के भी क्लब में मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है।

मॉन्टे क्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी हादसे के वक्त क्लब में मौजूद थीं। देश की प्रथम महिला राकेल पी. अर्बाजे ने बताया कि क्रूज ने रात 12:49 बजे राष्ट्रपति लुइस एबिनाडर को कॉल किया था। बाद में क्रूज की अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी पुष्टि राष्ट्रपति ने की।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एलियन आ गए!... आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, उड़े लोगों के होश

Story 1

आसमान से इंटरनेट: Starlink भारत में कब शुरू होगा, कितनी होगी स्पीड और कीमत?

Story 1

इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर को झटका, BCCI ने कोचिंग स्टाफ बदला

Story 1

IPL के तुरंत बाद एक और T20 लीग, रोहित-अय्यर जैसे खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य!

Story 1

मुंबई में बिना फर्नीचर वाले कमरे का किराया 52 हजार! सुनकर लोग हैरान

Story 1

हम हर बात में हिन्दुओं से अलग : पाकिस्तानी सेना प्रमुख का विवादित बयान

Story 1

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे कस्टम अफसर, कोस्टाओ का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या है खास?

Story 1

टैरिफ युद्ध के बीच चीन का खुलासा: क्या Gucci, Dior जैसे ब्रांड्स का सच सामने आ गया?

Story 1

पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का विवादित बयान: हम हिंदुओं जैसे नहीं

Story 1

डीयू में गोबर लेप विवाद: प्रिंसिपल के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने ऑफिस में लीपा गोबर, सपा भी कूदी मैदान में