मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. वक्फ (संशोधन) विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
यह घटना जंगीपुर इलाके में हुई, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जंगीपुर पीडब्ल्यूडी मैदान से विरोध मार्च निकाला. उनकी मांग थी कि वक्फ बिल को वापस लिया जाए. प्रदर्शनकारियों का इरादा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को जाम करने का था.
जैसे ही यह मार्च जंगीपुर से उमरपुर की ओर बढ़ा, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया और उनमें तोड़फोड़ की. पथराव भी किया गया.
उपद्रवियों ने बनियापुर और उमरपुर इलाकों में कई घरों में भी तोड़फोड़ की. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आधे घंटे से ज़्यादा समय तक इलाके से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.
बाद में, जंगीपुर ओसी और जंगीपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने बताया है कि राजमार्ग पर आवाजाही सामान्य हो गई है और उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा ने हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किया है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंजूरी दे दी है. सत्तारूढ़ गठबंधन का कहना है कि यह कानून पारदर्शिता बढ़ाने और मुसलमानों के लिए सशक्तीकरण का कदम है, जबकि विपक्ष इसे मुसलमानों के अधिकारों का हनन बता रहा है और उसने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
VIDEO | West Bengal: People hold protest against Waqf (Amendment) law in Jangipur, Murshidabad. Protest turned violent as they allegedly vandalised a police vehicle and set it on fire.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz pic.twitter.com/GUu0RsrQQo
गुरुग्राम में सनसनी: मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था - एयर होस्टेस से रेप!
नहाने से बचने के लिए पांडा का ज़बरदस्त नाटक, जनता बोली - कितना प्यारा!
मंदिर में महिला की टांगों की फोटो लेते हुए पकड़े गए बुजुर्ग, जमकर हुई खरी-खोटी!
उड़ने वाली कार! पेड़ पर पार्किंग देख लोग हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
IPL: 13 पारियों में सिर्फ 65 रन, 5 का औसत, फिर भी टीम में बने हुए!
सोते समय गला घोंटा, बगल में रखा सांप: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश
दामाद संग क्यों भागी सास? चौंकाने वाला खुलासा!
103 साल से मेला लगने वाले मैदान पर खेला जाएगा 2028 का क्रिकेट, हॉलीवुड से नज़दीकी
सीनियर नेता बने घूम रहे, बूथ तक नहीं जितवा पाते : राहुल गांधी का तीखा सवाल
KKR के बल्लेबाजों की खुली बेईमानी! BCCI की पकड़ में, मिली कड़ी सजा