अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 4 घंटे तक चली. बैठक की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन से हुई.
खड़गे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि यह साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल और दादाभाई नैरोजी का भी स्मरण किया और कहा कि गुजरात में जन्मे इन महान व्यक्तियों ने कांग्रेस का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. ये सभी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे. गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया.
बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि अधिवेशन में 158 सदस्य शामिल हुए. उन्होंने बताया कि सरदार पटेल पर विशेष चर्चा हुई और एक प्रस्ताव पारित किया गया. गुजरात में अधिवेशन का होना विशेष है, क्योंकि यह सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हो रहा है. सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे. जो लोग इन दोनों के बीच कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हैं, वे झूठ बोल रहे हैं.
बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया. रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में दो और मुद्दों पर चर्चा होगी और हमारे प्रस्ताव से पता चलेगा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के बीच कैसे रिश्ते थे.
खड़गे ने कहा कि गांधीजी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया और बाद में भारत की नींव रखी गई. उन्होंने दुख जताया कि आज किसानों की बातें नहीं सुनी जा रही हैं, जो सरदार पटेल का अपमान है. उन्होंने यह भी कहा कि आज गांधीवादी संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं.
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक स्थल पर एआईसीसी की मीटिंग और सीडब्ल्यूसी की एक्सटेंडेड मीटिंग हो रही है. यह मीटिंग सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर होने के कारण पार्टी के सफर में महत्वपूर्ण है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं. इससे पहले 1902 में गुजरात में अधिवेशन हुआ था और उसके बाद छह बार गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन हो चुके हैं. गुजरात आजादी की लड़ाई का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां नमक सत्याग्रह, बारदोली आंदोलन और खेड़ा सत्याग्रह जैसी घटनाएं हुईं.
जय कांग्रेस ✋
— Congress (@INCIndia) April 8, 2025
न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष
📍 अहमदाबाद, गुजरात pic.twitter.com/mX1rzyIwI1
वक्फ एक्ट पर वकील एपी सिंह का दावा: राहुल गांधी को सही लगा था कानून
बिहार में मौसम का मिजाज बदला: 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
लातों के भूत बातों से नहीं मानते पर बवाल: योगी के बयान पर मजीद मेमन का पलटवार
अक्षर से सीखो राहुल: अक्षर पटेल की तूफानी पारी देख फैंस ने केएल राहुल को दी खास नसीहत!
IPL 2025: चहल की जीत पर प्रीति जिंटा का प्यार, गर्लफ्रेंड महविश ने जताया अचरज!
हम हिन्दुओं से एकदम अलग, कलमे की बुनियाद पर बना पाकिस्तान : आर्मी चीफ असीम मुनीर का विवादास्पद बयान
IPL पर टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने मांगी माफी, बाबर आजम के लिए कही ये बात
करुण नायर रन आउट, ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा!
संदीप शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड! एक ओवर में फेंकी 11 गेंदें
मुश्किलों में वाड्रा: प्रियंका बनीं सहारा, ED दफ्तर में घंटों किया इंतजार