माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में एक चौंकाने वाली घटना घटी। न्यूजीलैंड ने यह मैच जीतकर श्रृंखला में पाकिस्तान का सफाया कर दिया, लेकिन एक पल ऐसा आया जब मैदान पर मौजूद सभी लोगों की सांसें थम गईं।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान, 39वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी गेंद फेंकने ही वाले थे कि अचानक मैदान पर अंधेरा छा गया। यह समझ पाना मुश्किल था कि गेंद के साथ क्या हुआ। उस समय बल्लेबाज तैय्यब ताहिर स्ट्राइक पर थे।
फ्लड लाइट के बंद हो जाने से खेल तुरंत रोक दिया गया। यह घटना 39वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डफी गेंद फेंकने के लिए दौड़े और गेंद फेंकने ही वाले थे कि मैदान की लाइट चली गई।
तेज गेंदबाजों की गेंद से बल्लेबाजों के घायल होने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखद मौत भी शामिल है।
लेकिन इस मैच में एक बड़ी दुर्घटना टल गई। डफी ने गेंद फेंक दी थी, लेकिन किस्मत से तैय्यब ताहिर क्रीज से हट गए। खबरों के अनुसार, गेंद बल्लेबाज और कीपर को चकमा देते हुए बाउंड्री पार कर गई, लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। अगर ताहिर तैयार होते, तो गंभीर चोट लग सकती थी।
कुछ देर खेल रुका रहा, फिर फ्लड लाइट ठीक होने के बाद खेल फिर से शुरू हुआ।
इस घटना का असर तैय्यब ताहिर पर साफ दिखाई दिया, क्योंकि अगली ही गेंद पर वे अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसा लग रहा था कि उनके दिमाग में पिछली गेंद की घटना चल रही थी।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ढेर हो गई और 43 रन से मैच हार गई।
Even Floodlight is playing with Pakistan team 😹😹 pic.twitter.com/eCDKFQm6uq
— Sandesh. (@Sandesh_2545) April 5, 2025
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी! इस मैदान पर होगा महामुकाबला, कौन होगा कप्तान?
प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो गर्लफ्रेंड ने दिखाया खौफनाक रूप, तुड़वाए हाथ-पैर!
गाजियाबाद: पुलिस अधिकारी ने महिला को दी रेप केस में फंसाने की धमकी, वीडियो वायरल
केंद्र के बाद यूपी में सियासी तूफान! राज्यपाल की शाह से मुलाकात, नए मुखिया का ऐलान?
सत्ता के लिए मुस्लिमों की बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश: ममता बनर्जी
सुपर ओवर में दिल्ली की धाक, ट्रिस्टन के छक्के से राजस्थान चित!
संदीप शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड! एक ओवर में फेंकी 11 गेंदें
KKR के बल्लेबाजों की खुली बेईमानी! BCCI की पकड़ में, मिली कड़ी सजा
18 गेंदों में 31 रन बनाने में नाकाम राजस्थान, स्टार्क ने ऐसे पलटा मैच; IPL 2025 का पहला सुपरओवर रोमांच!
103 साल से मेला लगने वाले मैदान पर खेला जाएगा 2028 का क्रिकेट, हॉलीवुड से नज़दीकी