जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात आतंकी हमला हुआ।
ई-रिक्शा और बाइक से आए तीन बदमाशों ने रात 1.15 बजे पूर्व मंत्री के घर में हैंड ग्रेनेड फेंका। आंगन में धमाका होते ही हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किसने और क्यों किया।
हमले के समय पूर्व मंत्री, उनकी बहन और बच्चे घर में सो रहे थे। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
रात करीब 1.07 बजे 3 युवक पूर्व मंत्री के घर ई-रिक्शा और बाइक से आए। बदमाशों ने कालिया के घर के बाहर ई-रिक्शा को रुकवाया। इसके बाद एक आरोपी ने ग्रेनेड मंत्री के घर के अंदर फेंक दिया और फिर फरार हो गए।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोट हुआ है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों का रूट खंगाला जा रहा है और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फोरेंसिक टीम अभी भी यह जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला था या कुछ और।
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि रात 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है।
धमाके से घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह टूट चुकी थी। घर के अंदर लगी सभी फोटो और अन्य सामान नीचे गिर गए थे।
*#WATCH | पंजाब | जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है...हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं...फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ… https://t.co/RCGYJZYCE6 pic.twitter.com/wHIcmPjGpP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
बिहार में मौसम का मिजाज बदला: 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
आज दुल्हन न बन पाई मेरी बेटी... दामाद संग भागी मां, ससुर का छलका दर्द
अलीगढ़: दामाद संग भागी सास के पति का यू-टर्न, पत्नी को रखने को तैयार, रखी ये शर्त
मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता का बड़ा बयान: आपको शक्ति देने के लिए हम खून तक दे सकते हैं
आ रहा है 7000mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन, एक चार्ज में दो दिन!
अरे रे रे! नहाने के बाद, विराट कोहली ने अपने ही साथी की कर दी ऐसी बेइज्जती, वीडियो हुआ वायरल!
नए टू-व्हीलर के साथ 2 हेलमेट और सड़कों पर 3 फीट की दीवारें, गडकरी का नया मास्टर प्लान
टीम इंडिया में खेलने के बाद भी नहीं मिली पहचान, RCB ने बनाया स्टार: जितेश शर्मा का खुलासा
IPL में लाखों का इनाम, PSL में हेयर ड्रायर! तुलना देख छूट जाएगी हंसी
हारी बाज़ी जीतने पर प्रीति जिंटा ने लुटाया प्यार, स्टेडियम में छाई खुशी की लहर!