अलवर के एक श्रीराम मंदिर में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल छिड़कने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ज्ञानदेव आहूजा मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.
डोटासरा ने आरोप लगाया है कि चूंकि टीकाराम जूली दलित हैं, इसलिए आहूजा ने मंदिर को पवित्र करने के लिए ऐसा किया.
वीडियो में आहूजा कहते हुए सुने जा सकते हैं, मंदिरों को अपवित्र मत करो, यह भगवान श्रीराम का मंदिर है, इनके चरणों में मैंने अभी गंगाजल छिड़का है, यहां अपवित्र लोग आ गए.
डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है. अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिड़का है.
उन्होंने आगे लिखा, टीकाराम जूली जी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित कृत्य अत्यंत निंदनीय है. दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो... भाजपा इनसें इतनी नफ़रत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी.
कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, दलित नेता, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी द्वारा अलवर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूजा-अर्चना किए जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा जी द्वारा मंदिर को गंगाजल से धोना, रामभक्तों की आस्था और सनातन की मूल भावना का अपमान है.
चांदना ने इसे दलितों का अपमान बताते हुए कहा कि यह भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम समस्त मानवता के आराध्य देव हैं, उनके नाम पर ऐसा संकीर्ण राजनैतिक व्यवहार करना भाजपा के द्वारा अत्यंत शर्मनाक है.
इस घटना ने राजस्थान की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, और दलित समुदाय के प्रति भाजपा के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
*भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 7, 2025
अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी गए थे, आज भाजपा ने उस मंदिर में गंगाजल छिड़का है।
@TikaRamJullyINC जी के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित… pic.twitter.com/cOL9yASyNB
गीतांजलि एक्सप्रेस में खाने को लेकर विवाद, यात्री को पैंट्री मैनेजर ने पीटा!
IPL 2025: 5-5 जीत वाली टीमें बेहाल, मुंबई और चेन्नई फिसड्डी!
मामूली झगड़ा पड़ा भारी, पत्नी ने पति को छत से दिया धक्का!
SRH vs PBKS: मैदान बना अखाड़ा... आपस में भिड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वीडियो वायरल!
मुर्शिदाबाद से 400 से ज्यादा हिंदू पलायन, बीजेपी का आरोप - ममता सरकार दे रही कट्टरपंथियों को शह
बिहार: तेजस्वी के विधायक की दबंगई, NH-27 पर मचाया कोहराम, तोड़े डिवाइडर!
संभल, ज्ञानवापी, मथुरा: ओवैसी का सवाल - क्या ये मस्जिदें वक्फ की संपत्ति रहेंगी?
पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा: मुझे इंग्लिश नहीं आती, मैं अनपढ़ हूँ!
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, खुशी से झूमीं काव्या मारन, मां को लगाया गले!
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली छात्राओं से अश्लीलता, सीसीटीवी फुटेज वायरल