गीतांजलि एक्सप्रेस में खाने को लेकर विवाद, यात्री को पैंट्री मैनेजर ने पीटा!
News Image

भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा देने के लिए पैंट्री कार होती है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया है. यह वीडियो हावड़ा से मुंबई तक चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस का है.

एक यात्री ने पैंट्री बॉय से खाने की कम मात्रा और अधिक कीमत को लेकर शिकायत की. उसने पानी की बोतलों को एमआरपी से ज्यादा दाम में बेचने का भी विरोध किया.

शिकायत पर पैंट्री स्टाफ ने यात्री से बदसलूकी की और हाथापाई तक पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, उस यात्री को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रोके रखा गया, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आकर उसे छुड़ाया.

सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत बर्मन की शिकायत के आधार पर सात आईआरसीटीसी (IRCTC) कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना 6 अप्रैल की है.

बर्मन ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने अन्य यात्रियों को भी यही शिकायत करते सुना कि पैंट्री में तय मात्रा से कम खाना दिया जा रहा है और बदले में ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं. जब उन्होंने विरोध किया, तो कर्मचारियों ने उन्हें खाना तौलने को कहा, जिससे विवाद और बढ़ गया.

जब बर्मन पैंट्री में खाना तौलने पहुंचे, तो वहां मौजूद पैंट्री मैनेजर ने उन पर यात्रियों को उकसाने का आरोप लगाते हुए उनका मोबाइल फोन छीन लिया और बुरी तरह मारपीट की. आरोप है कि पैंट्री कर्मचारियों ने उन्हें जबरन बंदी बना लिया और धमकाते हुए वापस उनके डिब्बे में भेज दिया.

इस घटना से डरे हुए एक अन्य यात्री ने आरपीएफ हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी.

आरपीएफ मौके पर पहुंची और बर्मन को छुड़ाकर उनकी सीट तक सुरक्षित पहुंचाया. जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची, तो बर्मन ने 7 अप्रैल को वहां की राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सभी सात पैंट्री कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

इस घटना का वीडियो और खबर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब तो हर कोई गुंडागर्दी पर उतर आया है, ना कानून का डर, न सजा का. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि अब ट्रेनों में तंबाकू, सिगरेट जैसी चीजें भी खुलेआम बिक रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैंने IRCTC का खाना खाना बहुत पहले छोड़ दिया, अब तो घर से ही खाना लेकर चलता हूं, पैसे देकर जहर क्यों खाएं?

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बालों से घसीटा! राजस्थान में महिला RTO इंस्पेक्टर का बर्बर वीडियो वायरल, मची खलबली

Story 1

38 वर्षीय कॉलिन मुनरो का PSL 2025 में धमाका, तोड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड!

Story 1

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: 14 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी

Story 1

दिल्ली की जीत के बाद पाटीदार ने राहुल को किया अनदेखा? वायरल वीडियो पर बवाल!

Story 1

PSL 2025: बाबर आजम शून्य पर हुए आउट, आमिर ने विकेट लेकर मनाया जश्न!

Story 1

UPI ठप: कैश ही राजा, बर्तन धोने की आई नौबत!

Story 1

मैक्सवेल की मनमानी पर अय्यर का फूटा गुस्सा, लाइव मैच में लगाई क्लास!

Story 1

बांग्लादेश में 10 लाख मुसलमानों की जिहाद ललकार , नेतन्याहू के पोस्टर पर बरसाई चप्पलें!

Story 1

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी का राज: सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह का गुरुमंत्र!

Story 1

40 गेंद पर शतक जड़कर अभिषेक ने निकाली चिट, श्रेयस अय्यर ने भी पढ़ा मैसेज!