लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने 12 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि, लखनऊ के कप्तान और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक शांत है। फैंस उनके प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना कर रहे हैं।
इसी बीच, ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके संस्कारों की जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल, मैच के दौरान आवेश खान के माता-पिता (शबीहा और आशिक खान) और उनकी बहन शिफा खान अपने बच्चों के साथ उनसे मिलने मैदान पर पहुंचे थे।
इस दौरान, ऋषभ पंत ने आवेश खान के पिता को गले लगाया, जबकि उनकी मां के पैर छुए, जिससे सभी का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, संस्कार उम्र से बड़े हैं इनके!
आलोचनाओं के बीच ऋषभ पंत के इस सकारात्मक वीडियो से निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस खास पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिसमें आवेश खान अपने साथी ऋषभ पंत को अपने माता-पिता से मिलवा रहे हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। लेकिन, इस सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लखनऊ ने अब तक चार मैचों में से केवल दो ही जीते हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
*Ye under-19 vali dosti hai 😂 pic.twitter.com/NpowKEirMU
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2025
संगीत सोम का रामगोपाल यादव को खुला चैलेंज: वक्फ बोर्ड पर आंदोलन करके दिखाएं, दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे!
घास खाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा बकरा, देखकर लोग हैरान!
किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन: कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक निलंबित
तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भागी महिला, बोली - अब मोदी सरकार चल रही है!
कभी फ्लैट, कभी होटल में बुलाता था : सीनियर अधिकारी की महिलाओं ने की धुनाई!
हार के बाद भी कायम दोस्ती: कोहली-रोहित का याराना और हार्दिक-क्रुणाल का प्यार भरा मिलन!
कोहली-सॉल्ट क्रीज पर, बुमराह की वापसी से मुंबई उत्साहित, बेंगलुरु की पारी शुरू!
वक्फ अधिनियम पर विवाद: रिजिजू को कश्मीर में कांटे , उमर के स्वागत पर भड़के नेता!
नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के साथ ममता बनर्जी: मैं जेल भी जाने को तैयार
वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महाभारत: विधायकों ने फाड़ीं कॉपियां, मचा बवाल