सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून लोगों को जोखिम उठाने पर मजबूर कर रहा है। एक महिला ने वायरल होने के लिए तालाब किनारे टीले पर डांस शुरू किया, लेकिन अगले ही पल हादसा हो गया।
13 सेकंड की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल है। महिला पंचायत-3 के गाने हिंद के सितारा पर डांस कर रही थी, तभी उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
वह संतुलन खोकर नीचे गिर गई। गिरने के बावजूद उसका जोश कम नहीं हुआ, वह डांस जारी रखना चाहती थी।
यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, रील के चक्कर में पहाड़ का नुकसान कर दिए दीदी ने। इसे 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा, वाह दीदी वाह! , तो किसी ने चिंता जताते हुए कहा, इससे तो भारी नुकसान हो गया। एक अन्य ने तंज कसा, रील बनाने के चक्कर में ये लोग हद से ज्यादा नहीं कर रहे?
रील बनाने की होड़ में लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं। महिला ने ऊंचाई पर डांस का जोखिम उठाया, जो हादसे में बदल गया।
एक पर्यावरण विशेषज्ञ ने कहा, ऐसी जगहों पर लापरवाही न सिर्फ इंसान के लिए खतरनाक है, बल्कि प्रकृति को भी नुकसान पहुंचा सकती है। जमीन खिसकने से आसपास का इलाका प्रभावित हो सकता है।
महिला का इरादा एक शानदार रील बनाने का था, लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला। उसका यह हादसा अब लोगों के लिए मनोरंजन और सबक दोनों बन गया है।
एक सोशल मीडिया विश्लेषक ने कहा, लोग आजकल वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। यह वीडियो उस जुनून का नतीजा है।
यह घटना उन रील क्रिएटर्स के लिए आईना है, जो बिना सोचे-समझे जोखिम उठा रहे हैं।
यह वायरल वीडियो भले ही लोगों को हंसाने में कामयाब रहा हो, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर संदेश छिपा है। रील बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करना समझदारी नहीं। क्या लाइक्स और व्यूज जिंदगी से ज्यादा कीमती हैं? अगली बार जब आप रील बनाने की सोचें, तो जरा ठहरकर सोचिए-जमीन खिसकने से पहले कदम संभाल लें।
रील के चकर मे पहाड़ का नुकसान कर दिए दीदी ने 😂😂😂 pic.twitter.com/CA169Tu2gA
— 𝐃𝐞𝐞𝐩𝐢𝐤𝐚💌 (@Deepika8558) January 5, 2025
ध्यान रखना, पीछे नीला ड्रम है! खटिया पर स्टंट, नज़र ड्रम पर
क्रिकेट खेलते हुए 21 वर्षीय छात्र को हार्ट अटैक, मैदान पर ही तोड़ा दम
गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षकों को चोर कहना अन्याय: ममता बनर्जी का कड़ा विरोध
बबुआ का बुआ को ज़ोरदार सियासी झटका: बसपा के दो बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल
क्या माही भाई से भी तेज है यह विकेटकीपर? बल्लेबाज को पकड़कर कर दी स्टंपिंग!
प्यासे चीतों को पानी पिलाना पड़ा महंगा, ड्राइवर हुआ निलंबित!
उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट! तापमान 45 डिग्री तक जाने की आशंका
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
ढाका में रामनवमी का रंग: हजारों भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा, भारत-बांग्लादेश संबंधों पर सकारात्मक संकेत
पंजाब पुलिस अपने अफसरों को बचाने में जुटी, सेना ने कर्नल बाथ को अकेला छोड़ा!