शर्मसार हुआ बांग्लादेशी क्रिकेट: शाकिब अल हसन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
News Image

शाकिब अल हसन, बांग्लादेश के मशहूर क्रिकेटर और कभी भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) का चेहरा, अब खुद मुश्किल में फंस गए हैं।

जिन्होंने एसीसी की भ्रष्टाचार रोकने वाली हेल्पलाइन शुरू की थी, साफ-सुथरे प्रशासन के लिए अभियान चलाया था, अब वे ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे हैं और जांच चल रही है।

वित्तीय घोटालों और गैरकानूनी कामों की जांच में शाकिब का नाम आने से उनकी छवि को गहरा धक्का लगा है।

एसीसी के चेयरमैन मोहम्मद अब्दुल मोमेन ने खुलासा किया है कि शाकिब के खिलाफ शुरुआती जांच तेजी से चल रही है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या शाकिब अब भी एसीसी से जुड़े हुए हैं, तो उन्होंने कहा, हमें डर है कि वो दिन भी आ सकता है जब शाकिब खुद एसीसी के एक मामले का हिस्सा बन जाएं।

जांच जारी है, और लगाए गए आरोपों में से कुछ भी सही निकलने पर शाकिब को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट के वकील मिलहनुर रहमान नाओमी ने शाकिब पर गंभीर आरोप लगाए और उनके पैसों से जुड़े लेन-देन की जांच की मांग की।

शाकिब पर लगे आरोप:

इन आरोपों के बाद नवंबर 2023 में बांग्लादेश की वित्तीय खुफिया एजेंसी (BFIU) ने उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे।

5 अगस्त 2024 को अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद हालात और बिगड़ गए।

शाकिब, जो कभी संसद सदस्य भी थे, अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कुछ लोगों के साथ एक हत्या केस में संदिग्ध के रूप में सामने आए।

यह केस ढाका के अडाबोर इलाके में रूबेल नाम के एक कपड़ा मज़दूर की हत्या से जुड़ा था।

इस मामले के खुलते ही शाकिब पर कई और दरवाज़े बंद हो गए। उन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को एक कानूनी नोटिस भी भेजा गया, जिसमें शाकिब को देश वापस लाने की मांग की गई।

गौरतलब है कि 2018 में शाकिब को भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (ACC) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था और उन्होंने खुद 106 एंटी-करप्शन हॉटलाइन की शुरुआत की थी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दिग्वेश राठी: बीसीसीआई से फिर पंगा, इस बार घास पर किए साइन!

Story 1

भारतीय स्टार्टअप: आइसक्रीम या सेमीकंडक्टर चिप्स? मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता

Story 1

रील के लिए मौत से खिलवाड़: ट्रेन ऊपर से गुजरी, फिर भी बचा युवक, अब जेल में!

Story 1

बिजनौर में पत्नी ने पति का गला घोंटा, मेरठ हत्याकांड की यादें ताज़ा!

Story 1

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह धोनी ने संभाली कप्तानी!

Story 1

धोनी के खास खिलाड़ी केदार जाधव ने थामा बीजेपी का हाथ, पहना भगवा पटका

Story 1

राम मंदिर में कांग्रेस नेता के दर्शन के बाद BJP नेता ने छिड़का गंगाजल, मचा बवाल

Story 1

फर्रुखाबाद: पति ने पत्नी को प्रेमी संग विदा किया, कचहरी में डली वरमाला, सोशल मीडिया पर सनसनी

Story 1

शर्मनाक! जया बच्चन का बुजुर्ग महिला से बदसलूकी, वीडियो देख भड़के यूजर्स

Story 1

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मौका, 2 स्टार खिलाड़ी बाहर