पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी हर तरीके से यह जताने की कोशिश कर रही हैं कि हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। इसलिए हिंदुओं को हर त्योहार में कोर्ट जाना पड़ रहा है।
मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 70 प्रतिशत हिंदू हैं। इसके बाद भी राम नवमी के मौके पर हावड़ा में इतने पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे लगता है कि दाल में कुछ काला है। पश्चिम बंगाल को इस विषय में सोचना चाहिए।
राज्य में रामनवमी के मौके पर हर साल शोभा यात्रा निकाली जाती है, लेकिन सरकार ने इस साल सुरक्षा इंतजामों को और भी पुख्ता किया है। हिंदू संगठनों की ओर से 2000 से ज्यादा शोभा यात्रा निकाले जाने की उम्मीद जताई गई है।
सुबह से निकाली गई कुछ शोभा यात्रा में लोगों के हाथों में तलवारें और डंडे भी देखे गए हैं। इन शोभ यात्राओं में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों के शामिल होने की आशंका है। ऐसे में राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
कोलकाता में 5000 से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं मुर्शिदाबाद, हावड़ा और कूचबिहार जैसे कई शहरों में भी पुलिसबलों की संख्या में इजाफा किया गया है।
सुरक्षा की चूक से बचने के लिए 29 आईपीएस अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। शोभा यात्रा पर नजर रखने के लिए ड्रोन और वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रशासन पूरी तरह से चौकन्नी है, 7 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रैपिडेक्शन फोर्स लगाई गई है। कोलकाता में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेस को भी तैनात किया गया है।
*#WATCH | Howrah, West Bengal | Union Minister and state BJP president Sukanta Majumdar says, Mamata Banerjee is trying in every way to show Hindus that they are second-class citizens, that is why Hindus have to go to court on every Hindu festival. And the biggest thing is that… pic.twitter.com/x1xGeNrV6V
— ANI (@ANI) April 6, 2025
रामनवमी पर नीतीश कुमार झूमे राम आएंगे गाने पर
क्वेटा घेराव: बलूच नेताओं को पाकिस्तानी सेना ने घेरा, रौंदने की चेतावनी!
पहले अपना पलायन रोकें, फिर... गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर करारा वार
खुशदिल शाह आपा खो बैठे, फैन से भिड़े, रेलिंग कूदकर हाथापाई पर उतरे!
जूता चुराई रस्म में भिखारी कहे जाने पर भड़के बाराती, बिजनौर में पुलिस बुलानी पड़ी
नीट परीक्षा की तारीख बदली? सरकार ने छात्रों को दी सही जानकारी
रामनवमी पर दिखी भाईचारे की मिसाल: मुसलमानों ने बरसाए फूल, बांटी पानी की बोतलें
नेतन्याहू अमेरिका रवाना, गाजा में इजरायली बमबारी में 32 की मौत, हमास का पलटवार
हंसते-हंसते मौत: फेयरवेल स्पीच दे रही छात्रा स्टेज पर गिरी और चल बसी!
सिराज का कहर: हैदराबाद को रुलाया, विकेटों का शतक लगाया, बने नंबर 1!