रोहतक, हरियाणा: कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था। पुलिस ने मामले को अंधे कत्ल के तौर पर जांचना शुरू किया।
बाद में मृतका की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई। जांच में पता चला कि हिमानी नरवाल की हत्या के पीछे झज्जर जिले के खैरपुर गांव के सचिन का हाथ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी कानौंदा में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। उसकी श्यामजी मोबाइल के नाम से दुकान है। 27 फरवरी की रात को सचिन सीधा हिमानी के रोहतक स्थित विजय नगर वाले घर गया था। रात को वह हिमानी के साथ ही रुका और फिर हत्या की वारदात को अंजाम देकर चला गया।
28 फरवरी को सचिन एक बार फिर हिमानी के घर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए आया था।
पुलिस को CCTV फुटेज मिली है, जिसमें आरोपी लाश लेकर जाता दिख रहा है।
सचिन के माता-पिता के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं। हत्या के बाद वह अपने घर आकर सोया था। वह दो बैग लेकर घर आया था। 1 मार्च की सुबह 8 बजे वह दोनों बैग लेकर घर से सीधा दुकान पर गया।
कुछ देर तक दुकान पर रुका और इसके बाद कहीं चला गया। दोपहर को फिर वह दुकान पर आया और एक कैब बुक करके दिल्ली चला गया। परिवार को उसकी करतूतों की जरा सी भी भनक नहीं लगी।
सचिन की पत्नी बीमार है, जो 27 फरवरी को अपने भाई के साथ दिल्ली स्थित मायके चली गई थी। सचिन के माता-पिता बुजुर्ग हैं और सचिन के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसलिए ये लोग एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। माता-पिता का कहना है कि बेटे ने जो क्राइम किया है, उसकी सजा कानून देगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हिमानी विजय नगर स्थित घर में अकेली रहती थी, जबकि फैमिली बीएसएफ कैंप दिल्ली में रह रही थी। आरोपी की फेसबुक पर एक साल पहले हिमानी के साथ दोस्ती हुई थी। वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। दोनों मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
*ऐसे शव ले गया था आरोपी pic.twitter.com/iNgv3K11da
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) March 3, 2025
माही से भी तेज़! विकेटकीपर ने बल्लेबाज को पकड़कर कर दी स्टंपिंग
गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षकों को चोर कहना अन्याय: ममता बनर्जी का कड़ा विरोध
MP के सुल्तानपुर में वक्फ कानून का समर्थन, शिवराज पर मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
रामनवमी शोभायात्रा पर अंडा फेंकने से पालघर में উত্তেজনা, पुलिस जांच में जुटी
ट्रम्प का टैरिफ प्लान: खूबसूरत दवा , कड़वे घूंट पीने को रहें तैयार
सिकंदर फ्लॉप! आमिर खान के साथ फिर धमाल मचाएंगे सलमान, आया फिल्म का धांसू ट्रेलर
चोर ने चुराया बैग, महिला ने दे दिया दिल: CCTV में कैद हुआ पहली नजर का प्यार!
रामनवमी 2025: बंगाल से महाराष्ट्र तक बवाल, जुलूसों पर पथराव, अंडे और मांस के टुकड़े!
ट्रंप और मस्क की बढ़ी मुश्किलें, अमेरिका के 50 राज्यों में सड़कों पर उतरे लाखों लोग
रामनवमी पर प्रयागराज दरगाह पर भगवा झंडा, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा