आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर सीजन-18 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच की अंतिम गेंद पर नो बॉल को लेकर कुछ देर के लिए ड्रामा हुआ, जिसके कारण खेल रुका रहा।
नियमों के अनुसार, फील्डिंग टीम को 30 गज के घेरे में 4 खिलाड़ियों को रखना अनिवार्य है। राजस्थान की पारी के अंतिम ओवर में, जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे, और राजस्थान रॉयल्स के केवल 3 खिलाड़ी 30 गज के घेरे में थे, जबकि चौथा खिलाड़ी, रियान पराग, घेरे से बाहर था।
इस स्थिति को लेकर अंपायरों से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को बातचीत करते हुए देखा गया। नियमानुसार यह नो बॉल होनी चाहिए थी, लेकिन अंपायरों ने ऐसा नहीं माना। हालांकि, इस नो बॉल से किसी भी टीम के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। रियान पराग ने 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन बनाए। पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को आउट कर टीम को दो बड़े झटके दिए। नतीजन, पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 155 रन ही बना सकी।
पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षाणा ने 2 विकेट हासिल किए। आर्चर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Last Ball drama #PBKSvsRR pic.twitter.com/5JfKQ8qAN7
— Shubham Shrivastava (@ShubhamSri74729) April 5, 2025
योगी राज में दरगाह पर भगवा! हिंदू संगठन का हंगामा, वीडियो वायरल
हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कई मजदूर फंसे!
वॉशिंग मशीन से मिनटों में छिले ढेर सारे आलू, देसी जुगाड़ देख लोग हैरान!
क्या पंजाब के खिलाफ धोनी का आखिरी मैच? संन्यास की अटकलों के बीच चंडीगढ़ पहुंचे!
रामनवमी पर मजार पर भगवा: हिंदुओं के हत्यारे की दरगाह ध्वस्त करो
नागपुर में राम नवमी: मुस्लिम समुदाय ने शोभा यात्रा पर बरसाए फूल, भाईचारे का अद्भुत नज़ारा
व्यूज के लिए जान जोखिम में! अटल टनल में अग्निशामक यंत्र से रील बनाने पर मुकदमा दर्ज
IPL 2025: क्या वॉशिंगटन सुंदर वास्तव में आउट थे? थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद!
गुजरात का टॉस, हैदराबाद पहले बल्लेबाजी, सुंदर का डेब्यू
IPL 2025: पंजाब को हराने वाले संदीप को प्रीति जिंटा का स्नेहिल आलिंगन, वीडियो वायरल