चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: लाखों की सब्जी रौंदी, महिलाएं बोलीं - हम गरीब लोग, कहां जाएंगे?
News Image

झांसी से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. नगर निगम के बुलडोजर ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को रौंद डाला.

सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, मोहलत मांगते रहे, लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका.

करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं. घटना का वीडियो सामने आया है, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलाया.

नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है.

पूरा मामला झांसी के सीपरी बाजार का है. रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकाने लगाते हैं और इसी से होने वाली आय से वो अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

गुरुवार को भी वहां सब्जी की दुकानें लगी थी, तभी बिना किसी अल्टीमेटम के नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा. दुकानदारों ने थोड़ी सी मोहलत मांगी लेकिन बुलडोजर नहीं रुका और सब्जियों पर चढ़ा दिया.

बुलडोजर ड्राइवर ने बार-बार बुलडोजर आगे-पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया, जिस पर गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई. यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया.

जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई.

रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा कि वे गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे बड़े आदमी होते तो सड़क पर दुकान न लगाते. नगर निगम वालों ने उनकी पूरी सब्जी को कुचल दिया.

उन्होंने कहा कि वे लोग आए और हटाने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कहा कि वे हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया. विद्या ने पुछा कि अब वे क्या करें.

नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है और अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वह निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया है. नगर निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं का नुकसान का आकलन कर आर्थिक मदद की जाएगी.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एआई के जाल में फंसे संत प्रेमानंद, आश्रम ने जारी किया अलर्ट!

Story 1

हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते... वायरल वीडियो से मचा बवाल

Story 1

इंडियन आइडल जीतने के बाद मानुषी की किस्मत चमकी: गाड़ी, 25 लाख और विदेश शो!

Story 1

हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते! वायरल वीडियो से मचा बवाल

Story 1

₹10 का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स खुश!

Story 1

अकेली लड़की से बैग छीनने आए 2 चोर, सुपरवुमन ने अकेले ही सिखाया सबक!

Story 1

जीत के बाद यारों का याराना: गिल ने बिहार-पंजाब के दोस्तों से की मुलाकात, कैमरे में कैद हुआ दोस्ताना!

Story 1

300 रन के लिए मत खेलो! अभिषेक के आउट होते ही काव्या मारन का फूटा गुस्सा

Story 1

बेशकीमती तोहफा पाकर खुशी से झूमे विराट कोहली!

Story 1

इफ्तार मंजूर, रामनवमी क्यों नहीं? जादवपुर में आजाद कश्मीर नारों पर भड़के पद्मश्री काजी अख्तर