झांसी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नगर निगम के बुलडोजर ने गरीब सब्जी विक्रेताओं की लाखों रुपये की सब्जियां नष्ट कर दीं। यह घटना सीपरी बाजार में रेलवे पुल के पास हुई, जहां दुकानदार सड़क किनारे सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर पहुंचा और दुकानदारों को हटने के लिए कहा। दुकानदारों ने थोड़ी मोहलत मांगी, लेकिन दस्ते ने उनकी सब्जियों पर बुलडोजर चला दिया।
दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन बुलडोजर नहीं रुका। लगभग दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने रोते हुए कहा कि वे गरीब हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे अमीर होते तो सड़क पर दुकान न लगाते। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम वालों ने उनकी पूरी सब्जी को कुचल दिया।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है और अतिक्रमण अधिकारी द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय है। उन्होंने अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम सब्जी विक्रेताओं के नुकसान का आकलन कर उन्हें आर्थिक मदद देगा।
#झांसी
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 27, 2024
पूंजी पतियों भ्रष्टाचारियों की शब्जी दुकानों में चला योगी जी का बुलडोजर, सीपरी पुल के पास नगर निगम की निगरानी में हुई बड़ी कार्यवाही। pic.twitter.com/o0GBiZ3wit
कप्तान गिल का धमाका, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा!
क्या परिसीमन पर गारंटी न मिलने से PM मोदी के कार्यक्रम से दूर रहे CM स्टालिन?
राम नवमी जुलूस में TMC नेता कुणाल घोष की भागीदारी: कौन हैं वो?
आईपीएल 2025: फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए ग्लेन फिलिप्स, कंधों पर ले जाया गया मैदान से बाहर
मोहम्मद सिराज का IPL में धमाका: 100 विकेट पूरे, पर्पल कैप की रेस में आगे!
नंदीग्राम में राम मंदिर का शिलान्यास: जहां ममता ने किया था आंदोलन, वहीं शुभेंदु अधिकारी ने रखी नींव
रामसेतु दर्शन और रामलला का सूर्य तिलक: PM मोदी ने बताया ईश्वरीय संयोग
रामनवमी पर दिखी भाईचारे की मिसाल: मुसलमानों ने बरसाए फूल, बांटी पानी की बोतलें
राहुल गांधी का टेक्सटाइल दौरा: दिल्ली में कपड़े की दुकान पर जाना, उद्योग की बारीकियों को समझना
क्या इस बार दिल्ली जलभराव से मुक्त रहेगी? सरकार ने तैयार किया 70 फॉर 70 प्लान!