क्या IPL में जल्द होगी मयंक यादव की वापसी? कोच लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट!
News Image

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव के फैंस के लिए खुशखबरी है। हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

लैंगर ने बताया कि मयंक अब लगभग पूरी तरह फिट हैं। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में वह 90 से 95 फीसदी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं।

यह जानकारी लैंगर ने शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद दी। मयंक यादव इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं, क्योंकि वह पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं।

लैंगर ने कहा कि उन्होंने मयंक का एक वीडियो देखा है, जिसमें वह बेंगलुरु में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मयंक कब तक टीम में वापसी करेंगे, लेकिन उम्मीद जताई कि वह जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं।

लैंगर ने मयंक की फिटनेस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने मयंक की गेंदबाजी का वीडियो देखा, जिसमें वह 90 से 95% फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहे थे।

लैंगर ने कहा, मयंक बहुत अच्छा कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए बहुत शानदार है। पिछले साल उसका जबरदस्त असर हमने देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा तेज गेंदबाज है जो मयंक से ज्यादा तेज गेंद फेंक सकता है, इसलिए लोग उसके बारे में इतनी बात कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मयंक खेलने के लिए तैयार है और वह जल्द ही मैदान में वापसी को लेकर उत्साहित है। उन्होंने बताया कि उसने बैंगलोर में एनसीए में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है।

कोच ने एनसीए की भी तारीफ की और कहा, एनसीए ने मयंक के साथ शानदार काम किया है। उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को भी फिट करके वापस भेजा है। हम उनके इस मेहनत की सराहना करते हैं। अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द ही हमारी टीम में लौट आएगा।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही थी, क्योंकि टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे। मोहसिन खान, मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप सभी अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे थे। हालांकि, मोहसिन खान इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। धीरे-धीरे आवेश खान और आकाश दीप भी फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं। अब बस टीम को मयंक यादव की वापसी का इंतजार है, जिससे गेंदबाजी और मजबूत हो सके।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

वाशिंग मशीन में आलू छीलना! वायरल वीडियो देख यूज़र्स बोले- बस मसाला डालना बाकी था

Story 1

सूटकेस में शव: CCTV में कैद सचिन, 11 सेकंड के वीडियो से खुला राज

Story 1

इजराइल में ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेने का मामला: क्या है वजह?

Story 1

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में चोरी: दान गिनने आया बैंक कर्मचारी निकला चोर!

Story 1

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की वापसी!

Story 1

रामनवमी पर PM मोदी का तोहफा: रामेश्वरम में पंबन पुल का उद्घाटन, नई ट्रेन को हरी झंडी!

Story 1

पिता से मिली हिम्मत, 170 किमी पैदल चलकर अनंत अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन

Story 1

IPL 2025: 160 किमी/घंटा की रफ्तार से स्टंप उखाड़ने वाला गेंदबाज, मयंक यादव की वापसी से लखनऊ खेमे में खुशी!

Story 1

टारगेट पूरा नहीं तो कुत्ते का पट्टा और फर्श चाटना! कंपनी ने दी तालिबानी सजा

Story 1

जाफना में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने के लिए सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी से लगाई गुहार