इंटरनेट पर इन दिनों नीले ड्रम ट्रेंड छाया हुआ है, जहां लोग वीडियो बनाकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति को धमकाती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में महिला गुस्से में पति से कह रही है, सब छिपा कर करते हैं, लेकिन मैं तुम्हारे इतने टुकड़े करूंगी. जिस दिन मैं अपने पे आ गई, मैं कोई चीज छिपाकर नहीं बताऊंगी, चाहे उम्र भर की सजा हो जाए. तुम देख लेना, मैं तुम्हारा ऐसा हश्र करूंगी कि किसी लड़की ने अपने पति का ऐसा हाल नहीं किया होगा.
वह आगे कहती है, जो क्रोध मैं जी रही हूं, वह सिर्फ मेरे बच्चे की वजह से है, वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं कि कोई देख भी न सके. तुम यह सोचकर रखना. वीडियो के अंत में पति कहता है, हां, बिल्कुल, वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालूंगा.
हालांकि, वीडियो पोस्ट करने वाले हैंडल ने इसे महज एक कंटेंट बताया है. यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो भी हो सकता है. लेकिन इसके वायरल होने के बाद यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @NCMIndiaa नामक आईडी से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, इन दोनों को ऐसी घटिया कंटेंट बनाने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अब तक इस वीडियो को 90 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं.
वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इन दोनों को जेल की हवा खिलवाओ. तो दूसरे ने कहा, ऐसे लोगों को पूरे देश से अरेस्ट करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, जब बच्चा गोद में हो, तो ऐसी बातें... क्या हो रहा है? समाज में कितनी क्रूरता है. शैतान गहरे तक घुस गया है. एक यूजर ने यह भी कहा कि अगर वीडियो में सच्चाई है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और अगर यह सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है, तो भी इन दोनों पर एक्शन होना चाहिए.
Both these Chapris need to be arrested for making such cringe content. pic.twitter.com/GjicDJDXzV
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 4, 2025
दिल्ली में जाम से मुक्ति! 6 KM लंबा फ्लाईओवर, मिनटों में पहुंचेंगे यूपी
हार्ट अटैक आना पक्का है! फ्रिज पर बैठा शेर, देखते ही अटकी सांसें
मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, पत्नी का रुदन देख भर आईं आंखें
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, फैंस को मारने दौड़ा; सुरक्षाकर्मी ने किया बीच बचाव
पाक खिलाड़ी खुशदिल शाह और फैन में हाथापाई, वीडियो वायरल!
पुलिसवाले ने प्यासे कुत्ते को पिलाया पानी, जीता सबका दिल
40 घंटे भूख-प्यास, 250+ यात्रियों के लिए एक टॉयलेट: तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों का फूटा गुस्सा
क्या नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दिग्वेश राठी को 50 लाख का जुर्माना देना होगा? जानिए सच्चाई
अमेरिका ने ईरान के करीब क्यों तैनात किया आसमान का भूत , मिडिल ईस्ट में बढ़ सकता है तनाव
मुफ्ती की धमकी: वक्फ बिल पर 1947 जैसे कत्लेआम की चेतावनी!