गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद सिद्धार्थ के सम्मान में हाथों में तिरंगा लिए कई पूर्व सैनिक और भारी संख्या में लोग अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंचे थे। लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए।
इस दौरान सिद्धार्थ की मंगेतर सोनिया भी मौजूद थीं। वह पार्थिव देह देख बिलख-बिलख कर रो पड़ीं। वह बार-बार रोते हुए कहती रहीं कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो।
सिद्धार्थ और सोनिया की सगाई 10 दिन पहले ही हुई थी। 2 नवंबर को दोनों की शादी होनी थी। शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर देखते ही सोनिया जोर-जोर से रोने लगीं।
वह रोते हुए कह रही थीं, बेबी तू आया नहीं मुझे लेने... तू बोलकर गया था कि तुझे लेने आऊंगा। जिसने भी सिद्धार्थ की मंगेतर को रोते हुए देखा उसकी आंखें भर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
यादव (28) बुधवार रात जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनके परिवार ने बताया कि हाल ही में यादव की सगाई हुई थी और इस वर्ष नवंबर में उनकी शादी होनी थी।
पायलट पूर्व सैनिकों के परिवार से थे, उनके पिता सुशील भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके थे तथा उनके दादा और परदादा भी सेना में रहे थे।
सिद्धार्थ के पिता ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि वह एक मेधावी छात्र था और लोगों की जिंदगी बचाते-बचाते उसकी जान गई। सिद्धार्थ ने अपने साथी को इजेक्ट करा दिया था और इसके बाद विमान को घनी आबादी से दूर ले गए।
सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने कहा, वह एक मेधावी छात्र था। हमें उस पर हमेशा गर्व रहेगा। मेरे पिता और दादा भी सेना में ही थे। मैं भी एयरफोर्स में था। मुझे उस पर गर्व है। उसने एक जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई है। दुख इस बात का है कि वह मेरा इकलौता बेटा था। सिद्धार्थ की एक छोटी बहन भी है।
शहीद पायलट सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के आगे उनकी मंगेतर सोनिया चीत्कार मारकर रोते हुए बार-बार कह रही थी कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने…तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता ने बताया कि उनकी पिछले सप्ताह 23 मार्च को सगाई हुई थी और 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। 2 नवंबर को सिद्धार्थ की शादी होनी थी।
उन्होंने आगे बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कोर्स 135 से थे, जिसके लिए उन्होंने जनवरी 2016 में नामांकन कराया था।
उन्होंने कहा, कमांडिंग एयर ऑफिसर ने कल रात 11 बजे के आसपास फोन किया और इस दुर्घटना के बारे में हमें बताते हुए कहा कि एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है और एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और दूसरे पायलट हमारे बेटे की मौत हो गई है।
भारतीय वायुसेना ने जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है।
भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि रात्रि मिशन पर गए पायलटों को बुधवार रात दुर्घटना से पहले विमान में तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ।
वायुसेना ने बयान में कहा, जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की, इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
*शहीद पायलट सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के आगे उनकी मंगेतर सोनिया चीत्कार मारकर रोते हुए बार-बार कह रही थी कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने…तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा । pic.twitter.com/jGw5yF6ciA
— Girish gohil (@gohil_giri98466) April 4, 2025
वक्फ बिल पर भड़के उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, कहा - पुतला दहन इस्लाम का हिस्सा नहीं
कूनो नेशनल पार्क: चीता शावकों को पानी पिलाते युवक का वीडियो वायरल
अलीगढ़ में पुलिस का अमानवीय चेहरा: न्याय की गुहार लगाती बुजुर्ग महिला को सीओ ने फटकारा
वक्फ के बाद, अगला निशाना! क्या धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी मोदी सरकार?
भिवाड़ी: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
क्या माही जा रहे हैं? धोनी के संन्यास पर कोच फ्लेमिंग का बड़ा बयान
गला काटकर मस्जिद में रखेंगे... किसकी सरकार आने पर दी गई थी धमकी?
कल का सूरज-चांद नहीं देख पाओगे : दंगाइयों को SDM का अल्टीमेटम!
अक्षय खन्ना बनेंगे सुपरहीरो! महाकाली में निभाएंगे अहम भूमिका
श्रीलंका से तमिलनाडु साधने की कोशिश? मोदी के दौरे से बढ़ी सियासी हलचल!