प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचे, जहां श्रीलंका के विदेश मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और मत्स्य पालन मंत्री ने उनका स्वागत किया. इस दौरे का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है, और बीते सात महीनों में किसी विदेशी नेता का यह पहला श्रीलंका दौरा है.
यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है, जिसका मुख्य उद्देश्य रक्षा सहयोग को बढ़ाना और ऊर्जा, व्यापार, और कनेक्टिविटी में साझेदारी को मजबूत करना है. उम्मीद है कि इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच दस क्षेत्रों में समझौते होंगे, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रक्षा समझौता है, जो पहली बार होने जा रहा है.
हंबनटोटा बंदरगाह, जो हिंद महासागर के महत्वपूर्ण समुद्री व्यापार मार्गों के पास स्थित है, चीन से कर्ज लेकर बनाया गया था. कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के बाद, श्रीलंका ने इसे 99 साल के लिए चीन को सौंप दिया. अब भारत का उद्देश्य इस डील के माध्यम से श्रीलंका में चीन के प्रभाव को कम करना है.
कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि चीन और श्रीलंका के बीच पहले ही 1.7 बिलियन डॉलर की डील हुई थी, जिसके कारण हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन का कब्जा हो गया है. श्रीलंका ने चीन के साथ 3.7 अरब डॉलर की एक और डील साइन की है, जिसे अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश बताया जा रहा है, और यह एक तेल रिफाइनरी बनाने को लेकर है.
भारत, श्रीलंका को चीन के कर्ज के जाल से बाहर निकालकर एक भरोसेमंद साझेदार बनाना चाहता है. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए भी दोनों देशों के बीच एक डील होने की संभावना है. ऊर्जा संपर्क, डिजिटलीकरण, रक्षा, स्वास्थ्य और बहुक्षेत्रीय अनुदान सहायता से संबंधित कई समझौतों का आदान-प्रदान भी होगा. दोनों नेता मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें भारतीय मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की शीघ्र रिहाई और प्रत्यावर्तन शामिल है.
The rains were no deterrent for a spectacular welcome by the Indian community in Colombo. I was deeply moved by their warmth and enthusiasm. Grateful to them! pic.twitter.com/O8YUP6Vjxw
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
लड़के ने लड़की को गोद में उठाया और किया KISS, फिर ऊपर से आई आवाज़!
हेलमेट में घुसी गेंद, दर्द से कराह उठे पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर!
पाकिस्तानी मौलाना का विवादित बयान: अल्लाह ने मर्दों में रखी है ठरक !
सोने की कीमतों में भारी गिरावट की आशंका: 40% तक कमी!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया मां का फोन, कोच लैंगर के जवाब ने उड़ा दी सबकी हंसी!
मनोज कुमार: राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुंबई में गमगीन माहौल
पापुआ न्यू गिनी के बाद नेपाल और लद्दाख में भूचाल, धरती कांपी!
मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, पत्नी का रुदन देख भर आईं आंखें
हिंद महासागर में अमेरिकी B-2 बमवर्षकों का सबसे बड़ा बेड़ा, क्या है इसका मतलब?
सूर्यकुमार यादव भी हैरान, तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट की खबर से उड़े होश