न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक डरावनी घटना घटी। बे ओवल में हुए इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रन भागते समय न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने थ्रो मारा, जो सीधे इमाम उल हक के हेलमेट में जा लगा, और गेंद हेलमेट के अंदर फंस गई। इससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई।
गेंद लगते ही इमाम उल हक मैदान पर गिर पड़े। वह दर्द से कराह रहे थे और उन्हें एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में हुई। विलियम ओरुर्के की गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड पर खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की। तभी फील्डर ने इमाम की ओर थ्रो मारा और गेंद उनके हेलमेट में फंस गई।
इमाम उल हक तुरंत मैदान पर गिर पड़े। उन्होंने तुरंत गेंद को निकाला और अपना जबड़ा पकड़ कर लेट गए। ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके जबड़े में लगी है। वह असहज दिखाई दे रहे थे।
उनकी हालत देखकर फिजियो भागते हुए मैदान पर आए। शुरू में ऐसा नहीं लग रहा था कि चोट गंभीर है, लेकिन जांच के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें एम्बुलेंस में ले जाने का फैसला किया। इस कारण खेल थोड़ी देर के लिए रुका रहा।
इमाम उल हक के बाहर होने पर उस्मान खान को कनकशन सब्सटिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। नियम के अनुसार, जिस खिलाड़ी को चोट लगी है, टीम ठीक वैसा ही खिलाड़ी मैदान पर उतार सकती है। इमाम की तरह उस्मान खान भी बल्लेबाज हैं। उन्होंने मुकाबले में 17 गेंद में 12 रन बनाए।
बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ था और मुकाबले को घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया था। पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए।
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे।
Imam ul Haq retired hurt#PAKvNZ #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/ulUYUzrPtx
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) April 5, 2025
इंटरव्यू में कड़े सवाल पर भड़की महिला, रिपोर्टर की नाक तोड़ी
तिलक वर्मा: करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारों के शौकीन, क्या है युवा स्टार की नेट वर्थ?
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड, लाखों को होगा फायदा!
मनोज कुमार का निधन: 12 साल तक सिर्फ उनके लिए गाने लिखने वाले गीतकार ने कहा - मैं भी अब लाइन में हूँ...
30 लाख का निवेश, 50 लाख का घाटा! BCCI की सज़ा के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, बने मीम्स
RSS की नज़र अब चर्च की ज़मीनों पर, वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर राहुल का हमला
सूर्यकुमार का तूफानी छक्का; बॉल गर्ल का कंधा चोटिल, पर उफ्फ तक नहीं!
बिहार में दो लड़कियों ने रचाई शादी, कहा - ये प्यार है, कोई ड्रामा नहीं!
पुलिसवाले ने प्यासे कुत्ते को पिलाया पानी, जीता सबका दिल
यूट्यूबर की उड़ने वाली कार में सवारी: डर और रोमांच का अनूठा मिश्रण!