वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध घोषित संपत्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को उन वक्फ संपत्तियों की पहचान करने का आदेश दिया है जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों के विरुद्ध वक्फ घोषित किया गया है।
पहचान की गई ऐसी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार का कहना है कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार वक्फ बोर्ड द्वारा दावा की गई अधिकांश संपत्तियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है।
उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास केवल 2,533 संपत्तियां पंजीकृत हैं, जबकि शिया वक्फ बोर्ड की केवल 430 संपत्तियां ही आधिकारिक रूप से दर्ज हैं। जबकि वक्फ बोर्ड के आंकड़े इन संख्याओं से कहीं अधिक हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड 1,24,355 संपत्तियों का दावा करता है, जबकि शिया वक्फ बोर्ड 7,785 संपत्तियों का दावा करता है।
अधिकारियों ने कहा है कि बड़ी संख्या में तालाब, टैंक, खलिहान और यहाँ तक कि ग्राम समाज की जमीनों को भी वक्फ घोषित कर दिया गया है, जिसे सरकार ने पूरी तरह से अवैध करार दिया है।
अधिकारियों के अनुसार सरकारी जमीन, ग्राम समाज की जमीन और सार्वजनिक संपत्तियों को किसी भी हालत में वक्फ घोषित नहीं किया जा सकता। केवल उन्हीं संपत्तियों को वक्फ माना जाएगा जो किसी व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रूप से दान की गई हों।
सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में तालाबों, चारागाहों, खलिहानों और सार्वजनिक उपयोगिता वाली जमीनों को वक्फ घोषित कर उन पर कब्जा कर लिया गया। अब ऐसे मामलों की गहन जांच के बाद जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित कर वापस लिया जाएगा।
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध रूप से वक्फ घोषित की गई हर संपत्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके मनमाने दावे अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड शहरों में जमीन पर निराधार दावे कर रहा है। यहां तक कि कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की थी कि आयोजन के लिए भूमि वक्फ बोर्ड की है। उन्होंने सवाल किया कि क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है? उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार के तहत भू-माफियाओं को काम नहीं करने दिया जाएगा।
सीएम योगी के मुताबिक, वक्फ के नाम पर निषाद राज से जुड़ी पवित्र जमीनों समेत कई जगहों पर अतिक्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि इसे जारी नहीं रहने दिया जाएगा।
#WATCH | Prayagraj, UP | On the #WaqfAmendmentBill passed in the Lok Sabha, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, Some people did not want a Pauranik place like Prayagraj to gain its identity because their vote bank was important for them... In the name of Waqf,… pic.twitter.com/WdfWsmQ9ry
— ANI (@ANI) April 3, 2025
रायपुर: बजट सत्र में महापौर पर फेंका पानी, सदन में हंगामा
वक्फ बिल पर पायलट का हमला, कहा - अमेरिकी टैरिफ पर चुप्पी साधने के लिए लाया गया विधेयक
चीन का पलटवार: अमेरिका पर लगाया 34% टैरिफ, भारत के लिए क्या मायने?
मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है : रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर समर्थन!
बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार की पार्टी में मचेगी भगदड़! पप्पू यादव का दावा
पीएम मोदी से मुलाकात कर खुश हुए ओली, बोले - हमारी बातचीत सार्थक!
नोएडा में मेड की घिनौनी हरकत: पानी में पेशाब मिलाकर लगाया पोछा, CCTV में कैद
हार्दिक पांड्या नहीं, इस दिग्गज के कहने पर रिटायर्ड आउट हुए थे तिलक वर्मा!
LSG के खिलाफ तिलक वर्मा को क्या हुआ, मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला!
हर मैच के 2 करोड़, 19 रन: पंत पर गोयनका की मुस्कराहट सब कह गई!