मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना के तहत, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा देश का पहला हिन्दू गांव बनाने की आधारशिला रखे जाने के बाद, मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव बनाने की अनुमति देने की मांग उठने लगी है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में बागेश्वर धाम में हिंदू गांव बसाने के लिए एक हजार आवास बनाने का शिलान्यास किया। यह मकान लोग अपने जीवनकाल के लिए ही ले सकेंगे, उनका क्रय-विक्रय नहीं होगा।
पहले हिन्दू गांव बनाने के लिए भूमिपूजन होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने भी मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा कि यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो उन्हें भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए।
बीते रोज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिन्दू ग्राम के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन करते हुए आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है। हिन्दू परिवार, हिन्दू समाज और हिन्दू ग्राम बनाने के बाद हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू राज्य बनेगा, तब कहीं जाकर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के अनुसार धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म एवं सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी। इस जमीन में भवन निर्माण होंगे।
यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे। पहले ही दिन दो महिलाओं ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा लोग इस ग्राम में घर बनाने हेतु जुड़े हैं।
बागेश्वर धाम में हिन्दू ग्राम में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे। वे जिस मकान में रहेंगे, उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा। बागेश्वर धाम का हिन्दू ग्राम क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा।
*आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी,
— Abbas Hafeez (@AbbasHafeez) April 4, 2025
यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम व सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए। pic.twitter.com/IAoQmHwpMg
आधी रात को गर्लफ्रेंड सूटकेस लेकर पहुंची बॉयफ्रेंड के घर, कहा - प्रेग्नेंट हूँ! , लड़के के उड़े होश
क्राउड को शांत कराने वाले कमिंस खुद हुए खामोश, वेंकटेश अय्यर ने बरसाए चौके-छक्के!
दोस्ती का हाथ, बांग्ला में बात! पीएम मोदी का बांग्लादेश को सीधा संदेश
बिहार के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट! 72 घंटों में बदलेगा मौसम
नीतीश के मुस्लिम नेताओं में बगावत के सुर: क्या बिहार चुनाव में होगा उलटफेर?
वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
मेरा उनके साथ बचपन बीता है : मनोज कुमार के निधन से टूटे धर्मेंद्र, अंतिम दर्शन करने पहुंचे अभिनेता
PBKS vs RR: ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे आपकी ड्रीम टीम, रातोंरात बदलेगी किस्मत!
तिलक वर्मा बने IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी! जानिए कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
जुर्माने के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, नमन धीर को आउट कर दिखाया तेवर, फिर काटा चालान !