लगातार तीसरी हार से कमिंस का टूटा सब्र, KKR की शर्मनाक हार पर बोले तीखे बोल
News Image

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली करारी हार के बाद काफी निराश दिखे। यह हैदराबाद की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है, जिसके बाद टीम अंक तालिका में सबसे नीचे, दसवें स्थान पर लुढ़क गई है।

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम मात्र 120 रनों पर ढेर हो गई। प्रारंभिक झटके टीम को भारी पड़े, जब ईशान किशन (2), ट्रेविस हेड (4) और अभिषेक शर्मा (2) जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।

केकेआर के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। 80 रनों से हुई शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने कहा कि बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब यह सोचने का समय है कि टीम क्या अलग कर सकती है।

कमिंस ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, आज रात हमारे लिए अच्छी नहीं रही। केकेआर की पारी के बाद हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विकेट भी अच्छा था। लेकिन हमने फील्डिंग में कुछ ज़्यादा रन दिए और बल्लेबाजी में भी हम कमजोर रहे। हमें इसे स्वीकार करना होगा, लगातार 3 मैच हारना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने आगे कहा, दो हफ़्ते से भी कम समय पहले हमारी टीम ने 280 रन बनाए थे। हमारे बल्लेबाज़ पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह सोचने का समय है कि क्या हम कुछ अलग विकल्प चुन सकते हैं।

कमिंस खराब फील्डिंग से भी नाखुश दिखे। उन्होंने कहा, शायद हमारी फील्डिंग ने ही सबसे ज्यादा निराश किया है। कुछ कैच छूटे और कुछ खराब फील्डिंग हुई, जिन्हें हमें सुधारना होगा। गेंदबाजी कुल मिलाकर खराब नहीं थी, उन्होंने (केकेआर) अंत में अच्छी बल्लेबाजी की। हमने सिर्फ तीन ओवर स्पिन में डाले। मुझे नहीं लगा कि बहुत ज़्यादा स्पिन थी। तेज़ गेंदबाज कटर ग्रिप कर रहे थे, इसलिए हमने उसी रणनीति को अपनाया।

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का पहला मैच 44 रनों से जीता था। उस मैच में टीम ने 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। ईशान किशन ने उस मैच में शतक भी लगाया था। लेकिन उसके बाद से टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और अब कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। टीम का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ होगा।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ध्रुवों का चक्कर लगाकर लौटे अंतरिक्ष यात्री, रचा इतिहास!

Story 1

मच्छर की तमाम कोशिशें रहीं नाकाम, कलाई पर नहीं कर पाया वार, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली!

Story 1

सास को जमीन पर पटका, बाल पकड़कर घसीटा; MP में बहू का खौफनाक चेहरा उजागर

Story 1

गटर में किताब, चेहरे पर मुस्कान: वायरल वीडियो ने बचपन की मासूमियत दिखाई

Story 1

मनोज कुमार: कभी नहीं छुआ अभिनेत्रियों को, जीनत अमान संग रोमांटिक सीन से भी किया इनकार

Story 1

शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग नाचते हुए शख्स की मौत, हृदय रोग विशेषज्ञ ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

Story 1

पूरा मच्छर समाज शर्मिंदा! डंक धंसाते ही मुड़ गया, खून नहीं चूस पाया मच्छर

Story 1

पीएम मोदी ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि, बताया भारतीय सिनेमा का आइकॉन

Story 1

पीलीभीत में दहशत: खेत में आराम कर रहे बाघ को देखकर भागे ग्रामीण

Story 1

बहू की क्रूरता: पहले पति की करवाई पिटाई, फिर 70 वर्षीय सास को पटका और पीटा!