वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिल का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। प्रतापगढ़ी ने कहा कि मंत्री जी इस बिल को मुसलमानों के लिए उम्मीद बता रहे हैं, लेकिन वास्तव में यह निराशाजनक है।
प्रतापगढ़ी ने बिल के विरोध में कहा कि मंत्री महोदय कह रहे थे कि जो आर्मी की जमीन है, जो रेलवे की जमीन है, वो इस देश की जमीन है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि यह जो वक्फ की जमीन है, हमारे पुरखों ने धार्मिक कार्यों के लिए दान की है। हम भी तो इसी देश के नागरिक हैं, हम भी तो इसी देश के बेटे हैं, तो वक्फ की जमीन भी तो इस देश की जमीन है, उन्हें पराया क्यों बोलते हैं आप?
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि अशफाकउल्ला खान जब फैजाबाद की जेल में फांसी के फंदे पर झूल रहे थे, तो इसी देश की जमीन के लिए झूल रहे थे। अंडमान की जेल में काला पानी की सजा काटकर अपनी जान देने वाले मौलाना फजले हक हैदराबादी हों या शेर खान अफरीदी हों, वह भी तो इसी जमीन के लिए अपनी जान दे रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान देने वाले महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर उस्मान हों या पाकिस्तान के पैटर्न टैंक उड़ाने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद हों, वह भी तो ऐसी जमीन के लिए अपनी जान दे रहे थे।
इमरान प्रतापगढ़ी ने सदन में ऐलान करते हुए कहा कि जब भी इस देश की जमीन को लहू की जरूरत होगी, आपसे दो कदम आगे इमरान खड़ा रहेगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि हमसे हमारी इबादतगाहें तो मत छीनिए, हमारे घरों पर बुलडोजर तो मत चलाइए, हमारी कब्रों में तो हमें सुकून से सोने दीजिए।
*हमीं को क़ातिल कहेगी दुनिया,
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 3, 2025
हमारा ही क़त्लेआम होगा।
हमीं कुँए खोदते फिरेंगे,
हमीं पे पानी हराम होगा।
वक्फ़ बिल पर आज देश की संसद में अपनी बात रखते हुए।#WaqfAmendmentBill #RejectWaqfBill pic.twitter.com/qcQCBVx9va
बुलडोज़र के साए में शिक्षा का जज़्बा: मैं दौड़ी और किताब उठा लाई, मुझे डर नहीं लगा
बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराएं: पीएम मोदी ने यूनुस के समक्ष उठाई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
संजय भैया, कलर मत बदलिए! वक्फ बिल पर बहस में प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत को घेरा
ट्रंप का गोल्ड वीजा : 42 करोड़ रु. में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता!
क्या हिंदुओं पर हमले से नाराज़ हैं पीएम मोदी? यूनुस से मुलाकात में दिखा बेमन!
तख्तापलट के बाद पहली मुलाकात: मोदी-यूनुस की बैठक में क्या हसीना की वापसी पर हुई बात?
शाहजहांपुर में धार्मिक उन्माद की साजिश नाकाम, मोहम्मद नजीम ने फाड़ी किताब, पुलिस ने खोली पोल
जो करना था कर दिया, क्या मुंबई इंडियंस से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा?
मेरठ में आशिक मिजाज आरिफ की खुली पोल, बीवी ने सड़क पर की चप्पलों से धुनाई
सोना हो सकता है 40,000 रुपये तक सस्ता! विशेषज्ञ क्यों कर रहे हैं यह दावा?