मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर तीखा हमला बोला है। शिंदे ने ठाकरे पर हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को त्यागने का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने सबसे बड़ा अपराध बताया।
शिंदे ने कहा, इसका विरोध करके यूबीटी ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है। यह साबित हो गया है कि उन्होंने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को पूरी तरह त्याग दिया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह 2019 में हुए विश्वासघात से भी बड़ा अपराध है, जब उन्होंने कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी।
शिंदे ने ठाकरे के नेतृत्व को भ्रमित करार देते हुए कहा, उद्धव ठाकरे पूरी तरह भ्रमित हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि क्या निर्णय लेना है। जब नेतृत्व इस तरह का हो जाता है, तो पार्टी का भविष्य भी अंधकार में होता है।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर कुछ चुनिंदा लोगों के एकाधिकार को समाप्त करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गरीबों को गरीबी में रखना चाहती है।
शिंदे ने कहा, वक्फ बोर्ड मुट्ठी भर लोगों के हाथों में था, लेकिन अब मोदी जी द्वारा पेश किए गए विधेयक से उनका वर्चस्व खत्म हो जाएगा। इससे महिलाओं और बच्चों को मुख्यधारा में आने का अवसर मिलेगा। इससे मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके को फायदा होगा, लेकिन कांग्रेस वोटों की खातिर मुसलमानों को गरीब रखना चाहती है।
उद्धव ठाकरे ने पहले भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सब दिखावा, कोई सार नहीं का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक और भाजपा के पाखंड और व्यापारी मित्रों को जमीन देने की योजना का विरोध करती है।
ठाकरे ने कहा कि यद्यपि वक्फ संशोधन विधेयक में कुछ सुधार अच्छे हैं, लेकिन भाजपा ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से केवल दिखावा किया है और कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन नहीं दिलवाई है।
शिंदे ने ठाकरे गुट द्वारा उन्हें एसेंशि (जरूरी) कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा, मैं जवाब काम से दूंगा, आरोप से नहीं। अगर मैं एसंशि हूं तो यूबीटी का फूल फॉर्म यूज एंड थ्रो है, जिसका यूज करके फेंकते हैं।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra DCM Eknath Shinde says, Shiv Sena UBT has shown its true face by opposing the Waqf Amendment Bill. They have totally given up on Hindutva and the ideology of Balasaheb Thackeray. This is unfortunate... They have committed the biggest crime yesterday.… pic.twitter.com/VEhyLdsBIs
— ANI (@ANI) April 3, 2025
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन: बेटे ने बताई मौत की वजह, अंतिम संस्कार कल
मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी का शोक, जानें किसने दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी: फिल्मों से कैटरिंग तक, कैसा है कारोबार?
एम्स्टर्डम के डैम स्क्वायर पर कार में विस्फोट, जिंदा जला शख्स!
खाली स्टेडियम! KKR vs SRH मैच का फैंस ने किया बॉयकॉट, जानें नाराजगी की वजह
तुर्किए एयरपोर्ट पर फंसे 250 से ज़्यादा भारतीय यात्री, तकनीकी खराबी बनी वजह
वक्फ बिल पर खड़गे का बीजेपी को आईना: राजनीतिक हथियार, विविधता खत्म करने का आरोप
IPL इतिहास में सुनील नरेन का अद्वितीय कारनामा, ईडन गार्डन्स में रचा इतिहास!
चीन के 5000 जहाजों के मुकाबले भारत के 500: कैसे होगी प्रतिस्पर्धा?
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस