अफ़सोस संसद में नहीं, वरना अकेला ही... वक्फ बिल पर लालू यादव का तीखा हमला!
News Image

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित होने के बाद भी विवादों में घिरा हुआ है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस बिल को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

लालू यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे संसद में नहीं हैं, अन्यथा वे अकेले ही इस मुद्दे पर काफी होते. उनकी यह प्रतिक्रिया वक्फ को लेकर उनके ही एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद आई है, जिसमें वे खुद वक्फ के लिए सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे थे. बीजेपी इस वीडियो के माध्यम से उन पर निशाना साध रही थी.

लालू यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं. वरना अकेला ही काफी था.

उन्होंने आगे कहा, सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया था. लगभग 12 घंटे की चर्चा के बाद, यह बहुमत से पारित हो गया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े.

गृहमंत्री अमित शाह ने बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस लालू यादव के सपने को पूरा नहीं कर सकी, लेकिन बीजेपी ने कर दिखाया. इसके बाद, सोशल मीडिया पर लालू यादव का वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग वाला पुराना वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

इस बीच, वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में भी मतभेद सामने आए हैं, जहां एक नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है, जिससे चुनाव से पहले पार्टी में फूट पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

तेजस्वी यादव ने भी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दोनों सदनों में इसका पुरजोर विरोध किया, लेकिन जो पार्टियां या नेता खुद को सेक्युलर बताते थे, उनका पर्दाफाश हो गया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को वे हमेशा लड़ते रहेंगे और जिन लोगों ने इस विधेयक का समर्थन किया है, उन्हें बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राज्यसभा में वक्फ बिल पास: तीखी बहस, वोटिंग और नेताओं के बयान!

Story 1

वक्फ बिल पर राहुल गांधी की दुहाई, अनुराग ठाकुर ने पूछा ऐसा सवाल कि संसद में उड़ी खिल्ली

Story 1

कौन है ये क्रिकेट का वीरू सहस्त्रबुद्धे? आईपीएल में डेब्यू करते ही इस गेंदबाज ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर मचाया तहलका!

Story 1

आईपीएल 2025: केकेआर टॉप-5 में, सनराइजर्स सबसे नीचे!

Story 1

बोकारो में विधायक जयराम महतो को रोकने पर विवाद, विधायक श्वेता सिंह पर ठेके का आरोप!

Story 1

मनोज कुमार की कितनी थी संपत्ति? बेटे का बिजनेस और कमाई के स्रोत

Story 1

यूनुस से मोदी की पहली मुलाकात: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता, रिश्ते सुधारने की उम्मीद

Story 1

सनी देओल की डर 32 साल बाद फिर सिनेमाघरों में, शूटिंग के दौरान गुस्से में फाड़ दी थी जीन्स!

Story 1

सोनिया के बयान पर लोकसभा में बवाल, बीजेपी ने मांगी माफी

Story 1

जेडीयू में वक्फ विधेयक पर बवाल: नीतीश के साथ जमा खान, संजय झा ने इस्तीफे वालों को नकारा