मंडला, मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह नक्सली और हॉकफोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। इनकी पहचान हो गई है।
एक महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की, जबकि दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी। दोनों पर पहले से ही 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह मुठभेड़ मंडला-बालाघाट सीमा पर स्थित कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद मोतीनाला हॉकफोर्स टीम सर्चिंग के लिए निकली थी।
सर्चिंग के दौरान 18 से अधिक नक्सलियों ने हॉकफोर्स टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए। सर्चिंग में दो वर्दीधारी महिलाओं के शव बरामद किए गए। उनके पास से हथियार, सैटेलाइट फोन और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली।
मृत नक्सलियों में से एक की पहचान परमिला (35) के रूप में हुई है जो सुकमा, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। दूसरी महिला नक्सली की पहचान ममता (30) के रूप में हुई है, जो गढ़चिरौली, महाराष्ट्र की रहने वाली थी। ममता का पति राकेश सोढ़ी भोरमदेव इलाके का डीवीसीएम है।
बालाघाट आईजी संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हॉकफोर्स टीम पर सुबह करीब 7 बजे हमला हुआ था। दोनों तरफ से लगभग डेढ़ से दो घंटे तक फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस का मानना है कि मुठभेड़ में कई और नक्सली घायल हुए होंगे, जिनकी तलाश जारी है। मुठभेड़ में एरिया कमांडर के भी मौजूद होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सफलता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार अपराध एवं आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।
*अपराध एवं आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 2, 2025
पुलिस बल की सजगता से मंडला जिले में चौदह लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी एवं NIA के मोस्ट वांटेड, पांच लाख के इनामी आतंकी फिरोज खान को विशेष… pic.twitter.com/ZFFPUaczkN
मैं सरदार हूं, मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए जमीन दी : लोकसभा में गूंजा सांसद का बयान
पति को पीटने वाली पत्नी का यू-टर्न: माफी मांगने ससुराल, डरे परिवार ने नहीं दी एंट्री
बीजेपी सरकार हटते ही वक्फ बिल रद्द! ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, सियासी घमासान तेज
वक्फ बिल पर राज्यसभा में हंगामा: गृह मंत्री के जवाब के बाद भी बवाल, निर्मला सीतारमण को आया गुस्सा
आरसीबी पर जीत के बाद गिल का कोहली पर तंज?
मैं झुकूंगा नहीं : खड़गे की ललकार, ठाकुर पर आरोप साबित करने या इस्तीफा देने की चुनौती
सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, येदियुरप्पा समेत कई नेता हिरासत में
तीन दिन तक पत्नी के शव के साथ रहा पति, बहन पहुंची तो खुला खौफनाक राज
ट्रेन में महिला का आर्मरेस्ट पर पैर रखकर लेटने का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले - आखिर कब सीखेंगे लोग?
महाराष्ट्र में भूकंप के झटके: सोलापुर में कांपी धरती, लोगों में दहशत