उत्तर प्रदेश में नीले ड्रम को लेकर इन दिनों अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी नीले ड्रम के कई मीम वायरल हो रहे हैं। अब यह नीला ड्रम उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी प्रवेश कर गया है, जिसके बाद अचानक सियासी पारा चढ़ गया है।
सपा नेता दीपक रंजन ने उपमुख्यमंत्री को नीला ड्रम उपहार में दिया है। यह घटना मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
दरअसल, लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम लंतरानी हास्य उत्सव में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उपमुख्यमंत्री को नीला ड्रम भेंट किया। इस दृश्य ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को खूब हंसाया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में इस नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया था। आरोपी पत्नी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले सौरभ की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में भर दिए थे। इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कई मीम बनाए थे। कुछ महिलाओं ने तो अपने पतियों को यह धमकी भी दी कि वे उन्हें काटकर ड्रम में भर देंगी।
सपा नेता दीपक रंजन द्वारा उपमुख्यमंत्री को नीला ड्रम भेंट करने पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार अब ड्रम में भरकर सत्ता से बाहर हो जाएगी।
हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि कार्यक्रम में ड्रम भेंट करना केवल मनोरंजन के लिए था।
उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ भाग लिया और प्रसिद्ध कवियों की हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस अवसर पर कई माननीय मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित थे।
*आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा० महापौर श्रीमती… pic.twitter.com/Bp5XNGhA9J
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 1, 2025
संसद में ममता के सांसद की बेइज्जती! चुप, चुप, क्यों पकर-पकर करते रहते हो?
सिकंदर छोड़, 900-600 करोड़ी फिल्मों पर ध्यान दें: सलमान खान के प्रशंसकों की गुहार
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2025: थाईलैंड में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, रामायण के थाई संस्करण रामकियेन ने मोहा मन
GT vs RCB: 7 मैच, 444 रन, 4 अर्धशतक और 1 शतक... 8.5 करोड़ के साई सुदर्शन ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा!
क्या वक्फ बिल विरोध से BMC चुनाव में उलटे पड़ेंगे उद्धव के दांव? एकनाथ शिंदे ने दिलाई बालासाहेब की याद
सड़क पर उतरेंगे, जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे : वक्फ संशोधन बिल पर भड़के संभल सांसद बर्क
खराब प्रदर्शन के बीच CSK में 17 वर्षीय खिलाड़ी की एंट्री! जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
तीन दिन तक पत्नी के शव के साथ रहा पति, बहन पहुंची तो खुला खौफनाक राज
भरे सदन में ओवैसी ने फाड़ा वक्फ बिल, बीजेपी सांसद ने लगाई क्लास
मैं झुकूंगा नहीं : आरोपों से भड़के खरगे, ठाकुर को इस्तीफे की चुनौती!