जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा।
ललन सिंह ने कहा कि 2013 में कांग्रेस ने जो पाप किया था, उसे आज पीएम मोदी ने समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना कराने की बात कर रही है, लेकिन जब मुसलमान के पसमांदा समाज के हक की बात की जा रही है, तो वे विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, जेडीयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस से सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सेक्युलरिज्म की परिभाषा है - समाज को वोट के लिए बांटो, भावना की राजनीति करो और वोट लेकर देश पर राज करो।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में 20 सालों में मुसलमानों के लिए जो काम किया है, वह कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। उन्होंने भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने का श्रेय नीतीश कुमार की सरकार को दिया।
ललन सिंह ने कहा कि मोदी जी पारदर्शिता के साथ समाज के हर तबके के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले दो तरह के लोग हैं - एक वे जो अपने वोट के लिए धार्मिक मामलों का इस्तेमाल करते हैं और दूसरे वे जिनका वक्फ पर कब्जा था।
ललन सिंह ने कहा कि इस संशोधन से वक्फ के कार्यकलापों में कोई हस्तक्षेप नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ की आमदनी सही मामलों में मुसलमानों के लिए खर्च हो, इस पर नजर रखने के लिए यह संशोधन लाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संशोधन का सबसे बड़ा फायदा देश के मुसलमानों को होगा, खासकर पसमांदा समाज के लोगों को, जिन्हें वक्फ में प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ के बेहतर प्रबंधन से धन के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा।
*#WATCH केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है। चर्चा की शुरुआत से ही ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जैसे यह बिल मुस्लिम विरोधी है...लेकिन बिल मुस्लिम विरोधी बिल्कुल नहीं है...वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है जो मुसलमानों के हित में काम… pic.twitter.com/uoSmxL9zz7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
बुलडोजर से ढहा घर, IAS बनने की कसम!
बुजदिलों की भीड़ के लिए एक अकेला काफी: औवेसी ने फाड़ा वक्फ बिल, मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर
घिबली इमेज से रहें सावधान! खुल सकती है आपकी सारी कुंडली
मध्यरात्रि के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष के संशोधन खारिज
भुवनेश्वर कुमार बने IPL के नए तेज गेंदबाजी बादशाह !
म्यांमार भूकंप: मौत को मात! मलबे से 5 दिन बाद ज़िंदा निकला शख्स
ट्रेन में महिला का आर्मरेस्ट पर पैर रखकर लेटने का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले - आखिर कब सीखेंगे लोग?
ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा: सदन में बिल को फाड़ा
सोनिया गांधी का आरोप: वक्फ संशोधन विधेयक जबरन पारित!
वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में 11 घंटे की मैराथन बहस, मतदान जारी, स्पीकर की घोषणा का इंतजार