चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा के साथ रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बिश्नोई एक बार फिर अपने बेटे के साथ पाला बदल सकते हैं।
हाल ही में अमित शाह हरियाणा दौरे पर थे। इस दौरान मंच पर कुलदीप बिश्नोई के करीबी विधायक को नीचे उतार दिया गया, जबकि निर्दलीय विधायक मंच पर मौजूद रहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि रणदीप पनिहार अग्रोहा से विधायक हैं और उन्हें कुलदीप बिश्नोई ने ही टिकट दिलवाया था। वहीं, निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में हराया था, उन्हें मंच पर जगह दी गई।
इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि सावित्री जिंदल को मंच पर बैठाना ठीक है, लेकिन रणदीप पनिहार को जगह न देना उचित नहीं है।
वायरल वीडियो में रणधीर पनिहार को अग्रोहा में अमित शाह के मंच से नीचे उतारा जा रहा है, जबकि सावित्री जिंदल को उनके पास वाली कुर्सी पर बैठाया गया है। रणधीर पनिहार कुलदीप बिश्नोई के खास माने जाते हैं और उन्होंने ही उन्हें टिकट दिलवाया था।
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल बिश्नोई के बेटे हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उनके बेटे को भाजपा ने टिकट दिया और वह मंत्री भी बने। कुलदीप बिश्नोई 2024 का लोकसभा चुनाव हिसार लोकसभा से लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वह शांत हो गए।
फिर उन्होंने राज्यसभा के लिए प्रयास किया, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। जिस सीट से वह राज्यसभा जाना चाहते थे, उनकी जगह किरण चौधरी को भेज दिया गया। ऐसे में चर्चा है कि कुलदीप अब भाजपा में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
*रणधीर पनिहार को अग्रोहा में अमित शाह के मंच से नीचे उतारा दूसरी और निर्दलीय चुनाव लड़ी सावित्री जिंदल को अपने पास वाली कुर्सी पर बैठा !
— ashokdanoda (@ashokdanoda) March 31, 2025
रणधीर पनिहार कुलदीप बिश्नोई के खास आदमी हैं, उन्होंने ही उन्हें टिकट दिलवाया था। pic.twitter.com/jov4uZOsnX
ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा: सदन में बिल को फाड़ा
₹500 के लिए आंटी का ऐसा झूठ, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रवाना, पटना के डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
500 रुपये के लिए आंटी ने बोल दिया इतना बड़ा झूठ!
सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है... शिखर धवन का चौंकाने वाला खुलासा
गुजरात में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत
IPL 2025: विराट कोहली की चोट पर कोच का बड़ा खुलासा, फैंस को मिली राहत!
भारत पर अमेरिका का 26% जैसे को तैसा टैरिफ, 9 अप्रैल से लागू
लालू यादव वक्फ पर चाहते थे सख्त कानून, मांझी ने शेयर किया पुराना वीडियो
कपड़े पहनाकर चला दिया जाए तो इंसान ही लगेगा ये रोबोट, हू-ब-हू कॉपी कर रहा है इंसान की चाल-ढाल