म्यांमार में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके एक बार फिर महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, पहला भूकंप दोपहर में आया, जिसके बाद शाम को 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।
एनसीएस के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता 4.7 थी, जो भारतीय समयानुसार शाम को 4 बजकर 31 मिनट पर आया। शाम को आए दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.5 थी, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 57 मिनट पर दर्ज की गई।
हालांकि, इन भूकंपों से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है, लेकिन लगातार धरती कांपने से लोग डरे हुए हैं।
गौरतलब है कि म्यांमार में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।
मलबे में दबे लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीदें अब धूमिल होती जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आपदा के 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद जीवित बचे लोगों के मिलने की संभावना कम होती जा रही है। मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है।
म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने राजधानी नेपीता में बताया कि भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत हो गई है, 4,521 व्यक्ति घायल हैं और 441 लापता हैं।
म्यांमार में आए भूकंप ने देश के बड़े हिस्सों को प्रभावित किया है, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली, टेलीफोन या मोबाइल फोन कनेक्शन ठप हो गए हैं, तथा सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इसके कारण आपदा से हुए नुकसान का सही आकलन करना मुश्किल हो रहा है।
म्यांमा के लिए यूनिसेफ की उप प्रतिनिधि जूलिया रीस ने कहा कि जरूरतें बहुत बड़ी हैं और हर घंटे यह बढ़ती जा रही हैं। भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में परिवारों को स्वच्छ पानी, भोजन और चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
म्यांमार के अग्निशमन विभाग ने बताया कि भूकंप के केंद्र मांडले में 403 लोगों को बचाया गया है और अब तक 259 शव बरामद किए गए हैं। एक इमारत के ढह जाने के बाद 50 बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
EQ of M: 4.5, On: 01/04/2025 20:57:42 IST, Lat: 20.07 N, Long: 96.13 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 1, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6C8NKfdDOi
वक्फ बिल पर अमित शाह का स्पष्टीकरण: गैर-मुस्लिमों की भागीदारी की अफवाहों का खंडन
गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, आसमान में छाया धुएं का गुबार
MP वायरल वीडियो: पत्नी बनी पिशाचिनी , पति को बेरहमी से पीटा!
IPL मैच में कोहली की उंगली में चोट, RCB के लिए खतरा?
आधी रात को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288, विपक्ष में 232 वोट
गेंद मारकर बैट उडा दिया: ईशांत शर्मा की स्पीड से हक्के बक्के रह गए लिविंगस्टोन
जापान में फिर भूकंप! 6.0 तीव्रता से डोली धरती, दहशत में लोग
अखिलेश ने क्या कहा कि शाह ने दिया 25 साल का आशीर्वाद?
अखिलेश यादव क्या 25 साल तक रहेंगे सपा अध्यक्ष? अमित शाह ने संसद में कर दी भविष्यवाणी!
हंसते-खेलते मौत: गाजीपुर में रील्स बनाते शख्स की दर्दनाक मौत