IPL 2025: रैना के जाने के बाद CSK का चेज में बुरा हाल, 9 बार टूटा दिल, कई सालों से 180+ का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल
News Image

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पांच बार की आईपीएल चैंपियन, इस सीजन में उस रूप में नहीं दिखाई दे रही है जिसके लिए वह जानी जाती है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 5 खिताब जीते थे, लेकिन इस बार धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं.

पिछले 2 मैचों में वह काफी नीचे बल्लेबाजी करने उतरे हैं जिस पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चेन्नई दोनों ही मैच हार चुकी है.

30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को 6 रनों से हार मिली. आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 20 रन चाहिए थे, लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी आउट हो गए और येलो आर्मी मैच हार गई. धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना के बिना 180+ रन का लक्ष्य कभी सफलतापूर्वक हासिल नहीं किया है. पिछली बार उन्होंने 180+ रन का लक्ष्य 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल किया था!

वैसे तो इस लीग के इतिहास में चेन्नई के लिए धोनी ही बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. कई मौकों पर धोनी ने अकेले के दम पर मैच जिताए हैं.

लेकिन सुरेश रैना इस टीम के लिए और भी ज्यादा लकी रहे. जब-जब टारगेट का पीछा करने की बात आई तो यह खिलाड़ी विरोधियों के सामने चट्टान बनकर खड़ा हुआ और चेन्नई को जीत दिलाई.

हालांकि यह खिलाड़ी संन्यास ले चुका है और कॉमेंट्री में जलवा दिखा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना हैं.

जब से उन्होंने 2021 में संन्यास ले लिया था, तब से चेन्नई सुपर किंग्स चेज में बिखरती रही है.

जब चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना थे तभी इस टीम ने 9 बार 180 प्लस का टारगेट चेज किया था.

चेन्नई की टीम साल 2020 के बाद से CSK एक बार भी 180+ रन का टारगेट चेज नहीं कर पाई है.

सीएसके ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217, 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 181 और 188, 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 203, 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 192, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 232, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 219 को चेज करने में असफल रही. और 2025 में RCB के खिलाफ 197 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 183 रनों का लक्ष्य भी नहीं पा सकी.

वहीं जब सुरेश रैना टीम में थे, तब CSK ने 9 बार 180+ रन के टारगेट को चेज किया था.

सुरेश रैना ने आईपीएल करियर में 2008 से लेकर 2021 तक जलवा दिखाया. रैना ने CSK और गुजरात लायंस के लिए खेला और गुजरात की कप्तानी भी की.

उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए. रैना ने 39 फिफ्टी और 1 शतक भी लगाया. उन्होंने 108 कैच लिए और 25 विकेट भी लिए थे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: गौरव और तेजस्वी पहुंचे फिनाले में, चार पर मंडराया खतरा!

Story 1

लाइव मैच में युजवेंद्र चहल ने खोया आपा, विकेट लेने के बाद दी गाली!

Story 1

चिन्नास्वामी में रनों की बरसात की उम्मीद, बारिश डाल सकती है खलल

Story 1

हरियाणा में राजनीतिक भूचाल: अमित शाह के मंच से उतरे कुलदीप बिश्नोई के करीबी विधायक, सावित्री जिंदल को मिली जगह

Story 1

IPL इतिहास में RCB ने रचा इतिहास, इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी!

Story 1

वक्फ बिल पर मोदी सरकार को मिली पहली सफलता, नीतीश और नायडू का लोकसभा में समर्थन, दोनों पार्टियों ने जारी किया व्हिप

Story 1

खाटूश्यामजी थाने के उद्घाटन में हंगामा: कांग्रेस विधायक और आईजी में तीखी नोकझोंक, भाजपा नेता ने काट दिया फीता

Story 1

गोयनका और पंत के बीच तकरार: मैच के बाद तीखी बहस, वीडियो वायरल

Story 1

वाई-फाई नहीं तो लगाया ऐसा बोर्ड, देखकर सब हुए हैरान!

Story 1

IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लगाई फटकार? केएल राहुल जैसा सीन दोहराया; सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का अंबार