गोंडा: पत्नी की धमकी - ड्रम में भरकर मेरठ जैसा हाल करूंगी
News Image

गोंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जल निगम विभाग के एक जेई (जूनियर इंजीनियर), धर्मेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी माया मौर्या से डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान बचाने की गुहार लगाई है।

धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी माया उन्हें मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह ड्रम में काटकर भरने की धमकी दे रही है। उन्होंने अपने निर्माणाधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियों को भी दिखाया, जिससे उन्हें अपनी पत्नी की धमकी सच लगने लगी है।

धर्मेंद्र कुशवाहा की 2016 में बस्ती की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई और सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में माया ने धर्मेंद्र पर अपने नाम पर तीन टैक्सी गाड़ियां निकलवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। धर्मेंद्र ने अपनी सैलरी से उन गाड़ियों की किश्तें भी भरीं।

2022 में, धर्मेंद्र ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी। इस जमीन पर मकान बनाने के लिए उन्होंने माया के एक दूर के रिश्तेदार, नीरज मौर्या को काम दिया। आरोप है कि इसी दौरान माया मौर्या का नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया।

धर्मेंद्र को अपनी पत्नी पर शक होने लगा और उन्होंने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। 7 जुलाई 2024 को, धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी माया को नीरज मौर्या के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

धर्मेंद्र ने नीरज मौर्या पर दो मुकदमे दर्ज कराए। इस बात से नाराज़ होकर, माया ने अपने पति के साथ मारपीट की और नीरज के साथ घर से चली गई।

25 अगस्त 2024 को, माया दोबारा अपने आशिक नीरज के साथ अपने पति के घर पहुंची और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया। धर्मेंद्र ने 1 सितंबर 2024 को अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद, 2 सितंबर 2024 को, माया अपने आशिक नीरज मौर्य और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र के साथ जमकर मारपीट की और घर में रखा कुछ सामान लेकर फिर फरार हो गई। इसको लेकर धर्मेंद्र ने 10 अक्टूबर 2024 को फिर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

धर्मेंद्र 25 अगस्त 2024 से ही अपनी पत्नी की धमकी से डरकर अलग किराए के मकान में रह रहे हैं। दो दिन पहले जब फिर विवाद हुआ और मारपीट हुई तो धर्मेंद्र ने डायल 112 पर कॉल किया। दोनों लोग कोतवाली पहुंचे तो वहां भी माया मौर्या और धर्मेंद्र की मां के साथ विवाद हुआ।

धर्मेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी उनको काटकर ड्रम में दफन करने की बात कर रही है। दोनों पक्षों का फैमिली कोर्ट में मामला लंबित है, लेकिन एक बार फिर से हुए विवाद के बाद एसपी के आदेश पर मामला महिला थाने पहुंचा है, जहां दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज कर जांच की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत का कहना है कि शहर कोतवाली में मामला दर्ज है और जांच की जा रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सलमान खान की सिकंदर के शो में थिएटर के अंदर पटाखे, मची भगदड़

Story 1

म्यांमार में भूकंप के दो झटके, दहशत में लोग

Story 1

जब कोई नहीं तो सचिन है: रोहित को जीत के बाद गले लगाया, तस्वीर वायरल

Story 1

बार-बार नहीं, हज़ार बार देखिए! बडोनी और बिश्नोई का हैरतअंगेज़ कैच

Story 1

बाबा के बुलडोजर पर सुप्रीम एक्शन: 10-10 लाख का मुआवजा, अखिलेश ने कुरेदे जख्म!

Story 1

बीच सड़क पर हरियाणवी गाना, महिला का डांस...कांस्टेबल पति सस्पेंड!

Story 1

अनंत अंबानी ने गोद में मुर्गी लेकर लगाया जय द्वारकाधीश का नारा, दोगुनी कीमत पर खरीदी 250 मुर्गियां

Story 1

राजस्थान: ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री से गैस रिसाव, 3 की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती

Story 1

लखनऊ को करारा झटका: मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलियन लौटे!

Story 1

पत्नी का शव: तीन दिन तक घर में रहा पति, बहन ने देखा तो उड़े होश!