चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक CSK फैन गर्ल के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा है।
राजस्थान बनाम चेन्नई के मुकाबले में आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे और फैंस को उम्मीद थी कि धोनी एक बार फिर कमाल दिखाएंगे। लेकिन संदीप शर्मा ने पहली ही गेंद पर धोनी को बाउंड्री के पास कैच आउट करा दिया, जिससे मैच राजस्थान के पक्ष में चला गया।
धोनी के आउट होने के बाद कैमरे की नजर स्टेडियम में बैठी एक लड़की पर गई, जो बेहद गुस्से में दिखाई दी और हाथ के इशारों से यह साफ जाहिर था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते लोग इस लड़की को धोनी फैन गर्ल कहने लगे।
गुवाहाटी के जिस मैदान पर धोनी को उनकी उपलब्धियों के लिए बीसीसीआई ने सम्मानित किया, उसी मैदान पर उनकी टीम को आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 6 रन से हार झेलनी पड़ी।
चेन्नई को जब आखिरी 6 ओवर में जीतने के लिए 70 रन चाहिए थे, तब धोनी और जडेजा ने चौके-छक्के मारकर दर्शकों की सांसें बढ़ा दीं। लेकिन 20वें ओवर में धोनी के आउट होते ही सब खत्म हो गया।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 और रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाकर कुछ उम्मीदें जिंदा रखीं। अंत में धोनी और जडेजा ने बड़े शॉट लगाए, लेकिन आखिरी ओवर में वह जरूरी स्कोर हासिल नहीं कर पाए।
यह चेन्नई की सीजन में दूसरी हार थी, जबकि राजस्थान की तीन मैचों में पहली जीत।
A fan reaction when Dhoni got out #CSKvsRRpic.twitter.com/7upKiliFq5
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 30, 2025
बीच सड़क पर हरियाणवी गाना, महिला का डांस...कांस्टेबल पति सस्पेंड!
पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, स्वाति मालीवाल बोलीं - ये मरे हुए इंसान को...
ईशान किशन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर? इन तीन खिलाड़ियों की होगी पहली बार एंट्री!
16 बच्चों के बाद मोदी को कोसने वाला मौलाना: वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
क्या योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? मुख्यमंत्री ने दिया सीधा जवाब
कठुआ में आतंकियों का पनाहगाह! ग्रामीण ने दी सूचना, लतीफ़ के परिवार ने की मदद
अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियों को बचाया, दरियादिली से जीता सबका दिल
LSG vs PBKS: पूरन की गलती पर गोयनका का गुस्सा, दांत पीसते हुए रिएक्शन वायरल
पंत की नाकामी, खराब बल्लेबाजी और पंजाब की धारदार गेंदबाजी: लखनऊ की हार के तीन बड़े कारण!
IPL इतिहास में RCB ने रचा इतिहास, इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी!