गोंडा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह दर्दनाक मौत देने की धमकी दी है। झगड़े के दौरान महिला ने कहा, अगर ज्यादा बोले तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी। यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
धर्मेंद्र कुशवाहा, जो जल निगम में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर तैनात हैं, ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
धर्मेंद्र के अनुसार, 7 जुलाई 2024 को उन्होंने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई। 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। उसने 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। धर्मेंद्र का कहना है कि माया ने उसे वाइपर से भी पीटा।
धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2016 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन कारें और एक जमीन खरीदी थी। उन्होंने मकान का ठेका माया के रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया था। कोरोना काल में नीरज की पत्नी की मौत के बाद माया और नीरज के संबंध गहरे हो गए।
धर्मेंद्र कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 29 मार्च 2025 को जब माया घर आई, तो उसने अपनी सास को जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंद्र के विरोध करने पर माया और नीरज ने मां-बेटे को मिलकर पीटा और उसी दौरान माया ने मेरठ हत्याकांड जैसी धमकी दी।
पत्नी माया मौर्य ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि धर्मेंद्र उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और उसे चार बार जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। माया का आरोप है कि जुलाई 2024 में पति ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली थाने के एसएचओ विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताजा घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग महिला की धमकी की तुलना मेरठ हत्याकांड से कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है और सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
*यूपी : गोंडा जिले में जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को पत्नी ने वाइपर से पीटा। धर्मेंद्र का आरोप है कि पत्नी ने पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाते हुए अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मेरठ वाले सौरभ जैसा हाल करने की धमकी दी है। pic.twitter.com/BkK6ragFZ6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2025
पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: पीड़िता बोली - सात सालों तक इस दिन का इंतज़ार किया!
ईद पर बेरूत पर बमों की बारिश: हिजबुल्लाह बना निशाना, हवाई हमले में तीन की मौत
छपरा पुलिस को बड़ी सफलता, फरार कैदी 12 घंटे में पकड़ा गया, तीन सिपाही निलंबित!
पत्नी ने सोते समय पति के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, दर्द से कराह उठा शख्स
नोएडा के अट्टा मार्केट में भीषण आग, जान बचाने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कूदे लोग!
साउथ अफ्रीका क्रिकेट को झटका: हेड कोच रॉब वाल्टर का अचानक इस्तीफा!
गोयनका और पंत के रिश्ते में दरार! मैच के बाद इग्नोर, वीडियो वायरल
क्या अगले प्रधानमंत्री होंगे योगी? मुख्यमंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: अंबेडकरनगर की बच्ची का वीडियो जिसने जजों को भी झकझोर दिया
विकेट लेकर विलियम्स की नकल! राठी का अनोखा जश्न, गावस्कर नाराज़