ओडिशा के कटक जिले में रविवार को कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। कटक के जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है।
दुर्घटना की जांच की जा रही है। ट्रेन बेंगलुरु से कामाख्या जा रही थी। ट्रेन के 11 डिब्बे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) के साथ एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई। रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद उनका कार्यालय ओडिशा सरकार के संपर्क में है।
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।
रेलवे ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी 22 वर्षीय सुवनकर रॉय के रूप में हुई है। युवक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कूद गया और उसकी मौत हो गई। रेलवे अधिकारी मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि एक महिला यात्री को गंभीर चोटें आईं हैं और दो अन्य पुरुष यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटे हैं।
दुर्घटना स्थल से फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन कामाख्या के लिए रवाना हो गई है।
रेलवे ने मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और साधारण रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।
पटरी से उतरी ट्रेन के एक दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गए, जिनका इलाज दुर्घटना स्थल के निकट अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। कटक के जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री वातानुकूलित बोगियों से बाहर आ गए और इलाके में भीषण गर्मी में फंस गए, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मुहैया कराया गया है। सभी घायलों को कटक के सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एससीबी एमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
*#WATCH | Cuttack, Odisha: On Kamakhya Express train derailed near Nergundi Railway Station in Cuttack, DM Dattatraya Bhausaheb Shinde says, One person has died in the incident...8 people injured needed a referral and have been shifted...An enquiry is being done of the… pic.twitter.com/ppat9G11ur
— ANI (@ANI) March 30, 2025
झारखंड रेल हादसा: कैसे हुई इतनी बड़ी चूक, कौन है ज़िम्मेदार?
ऑटो के लिए ₹30 उधार, पर MI ने दिया मौका, अश्विनी कुमार ने मचाई धूम!
पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: पीड़िता बोली - सात सालों तक इस दिन का इंतज़ार किया!
क्या योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? मुख्यमंत्री ने दिया सीधा जवाब
आतिशी के घर की बिजली गुल, सरकार पर तंज!
क्या घटिया एटीट्यूड है इसका...बेवकूफ : सेल्फी के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फोन फेंका, भड़के लोग
वक्फ बिल पर इंडिया गठबंधन का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों का विरोध
विराट कोहली का बड़ा ऐलान: 2027 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं!
पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, 2018 रेप केस में मोहाली कोर्ट का फैसला
चालान काटने आए पुलिसकर्मी ने मांगी माफी, जब खुली खुद की पोल!