हर दिन इंटरनेट पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. इनमें कुछ मज़ेदार होते हैं, तो कुछ चौंकाने वाले. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. वीडियो में एक लड़की अपने शरीर पर टैटू बनवाने के लिए इतना खतरनाक तरीका अपना रही है कि देखने वाले सहम जा रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ डरावना है, बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि क्या टैटू का जुनून इतना घातक भी हो सकता है?
इस वायरल वीडियो में महिला टैटू बनवाने के लिए पारंपरिक सुई और मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रही है, बल्कि जलते चिमटे से अपनी त्वचा को दाग रही है. यह तरीका बेहद दर्दनाक और खतरनाक लग रहा है. टैटू प्रेमियों के बीच यह एक नई बॉडी मॉडिफिकेशन तकनीक मानी जा रही है, लेकिन इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ इसे जुनून का नाम दे रहे हैं, तो कुछ इसे आत्म-पीड़ा का खतरनाक तरीका बता रहे हैं. वीडियो देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर खूबसूरती के इस क्रेज की कोई सीमा भी होनी चाहिए या नहीं.
सोशल मीडिया X पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लाखों बार देखा जा चुका है, और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. किसी ने इसे पागलपन कहा, तो किसी ने इसे हद से बढ़ा हुआ जुनून करार दिया.
एक यूजर ने कमेंट किया, टैटू के लिए अपनी जान खतरे में डालना समझदारी नहीं, बेवकूफी है. वहीं, दूसरे ने लिखा, ये हिम्मत है या पागलपन, तय कर पाना मुश्किल है.
कुछ लोगों ने इसे सिर्फ सनसनी फैलाने का तरीका बताया, जबकि कुछ ने महिला के जुनून की सराहना भी की. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इस खतरनाक ट्रेंड से सहमत नहीं दिखे.
यह वीडियो सोशल साइट X पर @Enezator नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
claw tattoo pic.twitter.com/fGxFRiMlz3
— Enezator (@Enezator) March 30, 2025
16 बच्चों के बाद मोदी को कोसने वाला मौलाना: वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
तुझे भी कटवाकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी : आशिक संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, इंजीनियर पति ने टोका तो मिली जान से मारने की धमकी
पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: पीड़िता बोली - सात सालों तक इस दिन का इंतज़ार किया!
वक्फ बिल पर ओवैसी का हमला: नीतीश, नायडू, पासवान और चौधरी को भुगतने होंगे परिणाम!
वक्फ संशोधन विधेयक पर चंद्रबाबू नायडू का यू-टर्न: TDP के प्रस्तावों को सरकार ने माना, समर्थन का ऐलान
चिकन नेक पर मोहम्मद यूनुस की नजर, भारत देगा पलटवार?
चिकन नेक पर चीन की नज़र: शरजील इमाम से लेकर बांग्लादेशी आतंकियों तक, क्या है भारत के लिए इसका खतरा?
सलकनपुर मंदिर में लापरवाही: रोपवे की छत पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करते दो युवक!
यशु यशु पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार मामले में उम्रकैद, 2018 का मामला
आरसीबी बनाम गुजरात: होम ग्राउंड पर इन ग्यारह खिलाड़ियों पर आरसीबी का दांव, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग 11