बागपत जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उनके भाई सतेंद्र यादव पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने नौकरी का लालच देकर शोषण करने और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और जहर देकर मारने की कोशिश की।
पीड़िता के अनुसार, उसने सितंबर 2022 में टटीरी स्थित बजाज ऑटो शोरूम में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी शुरू की थी। उसका आरोप है कि शोरूम मालिक सतेंद्र यादव ने उसके साथ कई बार अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह सब सहती रही। एक दिन सतेंद्र उसे गाजियाबाद ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए। इसके बाद लगातार शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया गया।
जब पीड़िता को अपनी गर्भावस्था का पता चला, तो उसने सतेंद्र से शादी करने की बात कही। आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया और एक कर्मचारी को दवा देकर पीड़िता तक भेजा। दवा खाने के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई। खून की उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गई। डॉक्टर ने बताया कि उसे सल्फास जहर दिया गया था, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
पीड़िता अपने मामा, मां और चाची के साथ आरोपियों के फार्महाउस बालैनी पहुंची, जहां आरोपियों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
पीड़िता ने पहले बागपत की अग्रवाल मंडी टटीरी पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता एसपी के पास पहुंची और उन्हें पूरी घटना बताई। एसपी के आदेश पर बागपत कोतवाली पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उनके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बागपत के एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले से प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुलती है। एक गरीब लड़की को नौकरी का लालच देकर शोषण करना, फिर उसे जान से मारने की कोशिश करना और पुलिस द्वारा पहले शिकायत दर्ज न करना गंभीर चिंता का विषय है। एसपी के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हुई है, लेकिन देखना होगा कि पीड़िता को न्याय कब तक मिलता है।
*पहले बागपत पुलिस ने FIR लिखने से मना किया, पीड़िता एसपी के पास पहुंची, तो केस दर्ज हुआ, पीड़िता को जहर देकर मारने की कोशिश की गई !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 30, 2025
यूपी के बागपत में सपा जिलाध्यक्ष और उसके भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़िता को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी… pic.twitter.com/TaGyWiVLgU
वक्फ बिल पर उमर अब्दुल्ला का रुख स्पष्ट, कहा - केवल एक ही धर्म को निशाना बनाया जा रहा है
इसका जिम्मेदार मैं हूं... 9 महीने तक अंतरिक्ष में क्यों फंसे रहे सुनीता विलियम्स और विल्मोर? एस्ट्रोनॉट का बड़ा खुलासा
सनी देओल का खुलासा: जाट किसानों की आवाज, गदर 2 का दक्षिण में रिलीज न होना सवाल
हवा से चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन: 110 किमी/घंटा की रफ़्तार, प्रदूषण से मुक्ति!
केकेआर के खिलाफ भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी, नीता अंबानी से हुई चर्चा
IPL 2025: अश्विनी कुमार के प्रदर्शन से गदगद हार्दिक पांड्या, बताया किसने की इस गेंदबाज की खोज
गुजरात के 20 जिलों में बेमौसम बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की संभावना
बिग बैश लीग में विराट कोहली? सिडनी सिक्सर्स का बड़ा खुलासा!
क्या घटिया एटीट्यूड है इसका...बेवकूफ : सेल्फी के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फोन फेंका, भड़के लोग
उत्तर प्रदेश: मुस्लिम महिला ने दिया 14वें बच्चे को जन्म, सबसे बड़ा बेटा 20 साल का!