पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर निर्दलीय जीत दर्ज कर सलोनी राज ने अपने विरोधियों को पटखनी दे दी है।
सलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने न सिर्फ जीत का दावा ठोका था, बल्कि विरोधियों को सिर और सीने में गोली मारने की चुनौती दी थी।
चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर लगाने के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। सलोनी ने आरोप लगाया था कि विरोधी उसे चुनाव मैदान से हटाना चाहते हैं।
चेहरे पर आत्मविश्वास और सीने में आग समेटे सलोनी राज ने आखिरकार छात्र संघ पर राज करने का अपना दावा सच साबित कर दिया। कभी आंसू बहाती और गुस्से में चिल्लाती सलोनी अब पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव हैं।
पीयू छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे। सलोनी राज को बैलट पर सातवां स्थान मिला था, लेकिन चुनाव बाद वह नंबर वन बन गईं।
उनके सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), एनएसयूआई, छात्र राजद जैसे छात्र संगठनों की चुनौती थी, लेकिन मुख्य मुकाबला एबीवीपी से था।
सभी चुनौतियों को पार करते हुए सलोनी ने विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट अंकित कुमार को बड़े अंतर से मात दी। सलोनी को 4274 वोट मिले जबकि अंकित को 1899 मत प्राप्त हुए। वह पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा हैं।
दरअसल, पिछले दिनों सलोनी राज का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वे खुद को गोली मारने की बात कह रही थीं। विरोधियों ने सलोनी के समर्थकों के साथ मारपीट की और उनके पोस्टर फाड़ दिए थे। मगध महिला कॉलेज के पास उनके पोस्टर फाड़े गए।
यह पता चला तो सलोनी आपे से बाहर हो गईं। उन्होंने विरोधियों को खुला चैलेंज दिया कि लड़की अपने दम पर जीतना चाहती है तो मिर्ची लग रही है। लड़की को कमजोर समझने की भूल मत करो। जिसने भी यह काम किया है वह सामने आओ और मेरे सिर में गोली ठोको। अब मेल डोमिनेशन नहीं चलेगा। एक लड़की ने निर्दलीय जो कर दिया है उसे संगठन वाले भी नहीं कर सकते हो। नहीं रुकेंगे। सीना ठोक के बोलते हैं।
शनिवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वोटिंग हुई जिसमें मतदान का प्रतिशत 45.25 रहा। कुल 8625 वोट पड़े, जबकि वोटों की संख्या 19059 थी। 2022 के छात्र चुनाव में 54.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले साल से लगभग 10 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है।
बात अगर कॉलेज के क्रम में वोटिंग की करें, तो सबसे ज्यादा वोटिंग पटना साइंस कॉलेज में 63.30 फीसदी हुई और सबसे कम कला एवं शिल्प महाविद्यालय में 17.69 फीसदी वोटिंग हुई।
पटना विवि का छात्र संघ चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। यह अब तक का सबसे शांतिपूर्ण तरीके से होने वाला चुनाव रहा। यह विश्वविद्यालय की चुनाव पदाधिकारियों की कमिटी के लिए बड़ी उपलब्धी रही।
इस बार मार्च में चुनाव होने से वोटिंग प्रतिशत में गिरावट हुई। शनिवार को ही शाम में वोटों की गिनती शुरू हुई और रात तक सभी पदों के परिणाम आ गए।
*ये जो तुम्हारे हाथ में चाकू छुरी और बेंत है,
— Sadique Raza (@SadiqueRazaDU) March 26, 2025
सबके सब तुम्हारे हार के संकेत है।
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद की उम्मीदवार सलोनी राज पर हुआ हमला कायरतापूर्ण है।#PatnaUniversityStandsWithSaloni pic.twitter.com/JBzdAc8Xb0
कांवड़ यात्रा सड़क पर ही, नमाज़ मस्जिद में: सीएम योगी का स्पष्ट संदेश!
MI vs KKR: रोहित और नीता अंबानी के बीच गंभीर बातचीत, वीडियो हुआ वायरल!
एलन मस्क का उड़ाया मजाक, अब टेस्ला से भी बड़ी कंपनी बनी BYD
सीएम राइज स्कूल अब कहलाएंगे सांदीपनि विद्यालय
क्या विराट कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे? जवाब मिला!
घिबली AI इमेज का एक फोटो: जिंदगी बर्बाद कर सकता है, पहले जान लें ये बात!
वक्फ संशोधन विधेयक: करोड़ों मुसलमानों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा - मोहसिन रजा
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने कजरा रे पर लगाए ठुमके, बेटी आराध्या भी थिरकी!
दिल्ली में आग का तांडव: झंडेवालान, जनकपुरी, शास्त्री पार्क और पूसा रोड जल उठे!
कठुआ में आतंकियों का पनाहगाह! ग्रामीण ने दी सूचना, लतीफ़ के परिवार ने की मदद