उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो किराए की कोठी में स्टूडियो बनाकर युवतियों के अश्लील वीडियो शूट करते थे। इन वीडियो को विदेशी वेबसाइटों को बेचकर वे लगभग 22 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।
जांच में पता चला है कि यह धंधा पिछले 5 सालों से नोएडा में चल रहा था, और अब तक सैकड़ों लड़कियां इस दंपती का शिकार हो चुकी हैं। ईडी ने नोएडा के सेक्टर-105 के सी ब्लॉक में छापेमारी की थी।
अश्लील सामग्री को साइप्रस सहित कई देशों में भेजा जाता था, जहां इसे वेबसाइटों पर अपलोड किया जाता था। इसके बदले दंपती को मोटी रकम मिलती थी। उन्होंने सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी बना रखी थी। ईडी कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है। दोनों को नोएडा से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कंपनी 5 साल पहले बनाई गई थी। पति-पत्नी के अलावा, उनके दोस्त मॉडलों से संपर्क करते थे। कंपनी का फेसबुक पेज भी सामने आया है। वे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय थे। उन्होंने ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर की मॉडलों के वीडियो शूट किए हैं। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर वे ऑडिशन की जानकारी साझा करते थे।
जांच में यह भी पता लगा है कि इन लोगों ने 5 साल में 400 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो शूट किए हैं। विज्ञापन देकर मॉडल्स उनसे संपर्क करती थीं, जिसके बाद उन्हें रैकेट में शामिल किया जाता था। क्रिप्टो के जरिए आरोपी दंपती के खाते में पैसे आते थे, जिसे बाद में मॉडलों को ट्रांसफर किया जाता था।
वीडियो के लिए जितना पैसा दंपती को मिलता था, उसका 25 फीसदी मॉडलों को भुगतान किया जाता था। वीडियो शूट के लिए फुल फेस शो, हाफ फेस शो जैसी 5 कैटेगरी बनाई गई थीं। काम के हिसाब से ही मॉडल से रकम तय होती थी। रैकेट का सरगना पहले रूस में देह व्यापार के एक सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है।
*क्या हो गया लोगों को पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने पर आमादा हैं
— Jitendra Verma (@jeetusp) March 30, 2025
नोएडा में उज्ज्वल किशोर और पत्नी नीलू श्रीवास्तव अपने फ्लैट में मॉडल्स लड़कियों से पोर्न Video शूट करवा रहे थे। ED ने छापा मार दिया। पता चला कि वो आइसलैंड कंट्री साइप्रस की एक कंपनी के लिए काम करते थे। 75% पैसा कपल्स… pic.twitter.com/YwTzR1Pqb1
पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, 2018 रेप केस में मोहाली कोर्ट का फैसला
IFS निधि तिवारी का अमित शाह के PS से अनोखा संयोग!
क्या आप 5 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे उल्लू को ढूंढ सकते हैं?
गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 18 की मौत, मलबे में दबे होने की आशंका!
क्या लखनऊ के खिलाफ पंजाब की प्लेइंग XI में होगा बदलाव? वैशाख पर सस्पेंस!
दो हाथ लंबी मूंछें, हाथों में तलवारें: जयपुर में निकली गणगौर माता की शाही सवारी!
रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: महिला के ऊपर से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन, सुरक्षित बची!
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों का वीडियो वायरल
खुद से 4 गुना बड़ी मछली से जूझती लड़की, वायरल हुआ साहस का वीडियो
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर, आग लगने से 2 की मौत, 4 घायल