अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा.
मैच उस समय गरमा गया जब मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर आपस में भिड़ गए. यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हुई.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी मध्य ओवरों में अटक गई. जब तक क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या थे, मुंबई इंडियंस के फैंस की उम्मीदें कायम थीं.
गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर टाइट गेंदबाजी कर रहे थे और बड़े शॉट लगाने का कोई भी मौका नहीं दे रहे थे.
15वें ओवर की चौथी गेंद पर ड्रामा देखने को मिला. हार्दिक पांड्या छक्का मारने के इरादे से आगे बढ़े, लेकिन साई किशोर भी उनसे एक कदम आगे थे. उन्होंने हिट लगाने का कोई मौका ही नहीं दिया.
डॉट गेंद डालने के बाद किशोर हार्दिक के नजदीक गए और उन्हें आंखें दिखाई. हार्दिक कहाँ पीछे हटने वालों में से हैं. बल्ले से रन भले ही नहीं निकल रहे थे, लेकिन अकड़ दिखाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने साई किशोर को घूरा और फिर कुछ बोलते हुए नजर आए. उनके बोलने के अंदाज को देखकर ऐसा लगा जैसे हार्दिक कह रहे हों - अरे चल निकल, जा यहां से.
हार्दिक पांड्या ने जुबान तो चलाई, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 64.71 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन बनाए. उनकी स्लो पारी के कारण मुंबई इंडियंस के हाथ से मैच फिसल गया.
शुभमन गिल की टीम ने 36 रनों से यह मुकाबला जीतकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की.
आईपीएल 2025 में यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हार्दिक पांड्या की टीम पर पिछले साल की तरह इस बार भी शुरुआत से ही दबाव है.
टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला भी बिल्कुल खामोश है. रोहित इस मुकाबले में भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो चौके मारने के बाद हिटमैन क्लीन बोल्ड हो गए.
Face off between Hardik Pandya and Sai Kishore #GTvMI pic.twitter.com/IQty7iGfBJ
— V.V. Karthik (@karthik4vv) March 29, 2025
मुकुल देव के निधन से गमगीन अनुपम खेर, बोले - मुझसे कहते थे साहब, और क्या सिखाओगे?
124 साल, 10000 बच्चों का बाप...मिलिए लोगों को निवाला बनाने वाले नरभक्षक से
सिर्फ 200 रुपये के लिए सड़क पर घसीटी गई लड़की, लोग देखते रहे तमाशा!
दिल्ली में मॉनसून का सरप्राइज : रिकॉर्ड बारिश, कई राज्यों में खतरे का अलर्ट!
यूक्रेन पर रूसी हवाई हमले से भड़के ट्रंप, पुतिन को बताया क्रेजी !
यूक्रेन पर रूसी कहर: 30 शहरों पर हमला, 12 से अधिक की मौतें
IPL 2025: हेजलवुड की वापसी से RCB में उत्साह, मैदान पर उतरने को तैयार!
हमें धमकाने वाले पहले अपना नक्शा देखें... बांग्लादेश को असम CM हिमंता का करारा जवाब
अगर पाकिस्तान ने हमारे जहाज उड़ा दिए तो क्या यह गर्व की बात है?: बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी से पूछा
आयुष महात्रे: गुजरात के खिलाफ एक ओवर में पलटी बाज़ी, मिला मिनी रोहित शर्मा का नाम!