राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने देश में जारी भाषा विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है. उनका कहना है कि भाषा विवाद को खत्म करना चाहिए और किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं होना चाहिए. हर भाषा का सम्मान किया जाना चाहिए.
प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर से सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उर्दू के खिलाफ हैं, और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन हिंदी के खिलाफ हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि किसी भी भाषा के खिलाफ होने की कोई आवश्यकता नहीं है. भारत में जन्मी हर भाषा का सम्मान होना चाहिए.
उन्होंने जोर देकर कहा कि उर्दू एक भाषा है, और अगर कोई भाषा को भाषा से लड़ाना चाहता है, या किसी धार्मिक पहचान को किसी भाषा से जोड़ता है, तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि यह नजरिए का सवाल है, और हर चीज को धार्मिक पहचान से नहीं जोड़ा जा सकता है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने उर्दू को सदन की कार्यवाही के अनुवाद में शामिल करने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी. योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उर्दू पढ़ाकर युवाओं को मौलवी बनाना चाहते हैं, जो स्वीकार्य नहीं होगा.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रचार प्रमुख ने कहा कि किसी को भी किसी भाषा के खिलाफ होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि मूल विषय यह है कि जो हमारी मातृभाषाएं हैं, जो भारत में जन्मी हैं, उन सभी का सम्मान होना चाहिए. वर्तमान समय में उनकी जो भी प्रासंगिकता और उपयोगिता है, उसे बनाए रखना चाहिए, और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उन भाषाओं में बड़े-बड़े काम कर सकें. इसके लिए समाज को, सरकार को, और सभी उपलब्ध माध्यमों को काम करना चाहिए.
तमिलनाडु में चल रहे भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि यह सरकार के सोचने का विषय है कि तमिल भाषा को लेकर क्या किया जा सकता है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि वहां अंग्रेजी तमिल भाषा को प्रतिस्थापित कर रही है, और तमिल की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए काम करने की आवश्यकता है.
किसी भाषा के खिलाफ होने की जरूरत नहीं है, भारत में जन्मी भाषा का सम्मान होना चाहिए , TV9 के WITT समिट में बोले RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख @SunilAmbekarM #TV9Network #WhatIndiaThinksToday #IndiainTheNewWorldOrder #TV9WITT2025 #RSS |@nishantchat pic.twitter.com/o2mgTx5EV1
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 29, 2025
5 ट्रॉफी विजेता रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस में सम्मान कम! कोच जयवर्धने की बहस, वीडियो वायरल
16 बच्चों के बाद भी और करूंगा! - मौलाना ने महंगाई का ठीकरा मोदी पर फोड़ा
ईद पर इतनी बैरिकेडिंग? ईदगाह पहुंचकर योगी से झगड़ पड़े अखिलेश, बोले यूपी पुलिस ने मुस्लिमों से मिलने से रोका
कुणाल कामरा का मुंबई पुलिस पर तंज: वक्त बर्बाद कर रहे हैं!
औरंगजेबपुर बना शिवाजी नगर, उत्तराखंड में कई स्थानों के नाम बदले
क्या RSS और पीएम मोदी के बीच सचमुच है कोई फासला? संघ नेता ने किया खुलासा!
प्रधानमंत्री मोदी के निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी नियुक्त: जानिए कौन हैं वह
डेविड वॉर्नर का फिल्मी धमाका: पहली फिल्म में धांसू डायलॉग से मचा तहलका!
चंडीगढ़: रील बनाने के चक्कर में कांस्टेबल पति सस्पेंड, पत्नी ने बीच सड़क लगाए ठुमके
पटना जंक्शन के लाउंज में कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर नदारद, उपेंद्र कुशवाहा ने जताई निराशा