विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जेसन सांघा के शानदार शतकों की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। टीम ने शेफील्ड शील्ड के फाइनल में क्वींसलैंड को मात देकर 29 साल बाद ये प्रतिष्ठित ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
लगभग तीन दशकों से साउथ ऑस्ट्रेलिया इस ख़िताब के लिए तरस रहा था, लेकिन इस बार उसने इस सूखे को खत्म कर दिया है। जीत के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया को 270 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने मैच के आख़िरी दिन छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कैरी ने 132 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, जेसन सांघा 192 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाकर हीरो बने।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 28 रनों पर ही उसने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। कोनोर मैक्लेनरी खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि हेनरी हंट केवल 6 रन ही बना सके। कप्तान नाथन मैक्स्वानी भी सिर्फ 14 रन ही जोड़ पाए।
लेकिन इसके बाद जेसन सांघा और एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और 202 रनों की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को जीत की राह पर ला दिया। 230 के कुल स्कोर पर कैरी आउट हो गए, लेकिन सांघा एक छोर पर डटे रहे।
जैले लैहमन 8 रन और लियम स्कॉट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। आखिर में सांघा ने बेन मानेटी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मानेटी 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराश किया और केवल 95 रन बनाकर ढेर हो गई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए।
दूसरी पारी में क्वींसलैंड ने वापसी करते हुए 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। जैक क्लेटन ने 100, जैक विलडलमथ ने 111 और मार्क स्टेकेटी ने 51 रनों का योगदान दिया। इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया को 270 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।
Party time 🍾 ... admin signing off 🌙 pic.twitter.com/83rUqatEjp
— South Australia Cricket Teams (@SACricketTeams) March 29, 2025
हार्दिक और रोहित के बीच तनातनी बरकरार, वायरल वीडियो ने खोली पोल!
ईद पर नमाज के बाद हिंसा के बीच राजस्थान से आई सुखद खबर: भगवाधारियों ने नमाजियों पर की फूलों की बारिश
पत्नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने की आत्महत्या, वीडियो में बयां किया दर्द
कॉमेडी के नाम पर समय और संसाधन बर्बाद! कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को घेरा
स्वतंत्रता सेनानी की जमीन से निकला ‘काला सोना’, ONGC ने लगाई मुहर!
बैसाखियों के सहारे द्रविड़ मैदान पर, धोनी ने दौड़कर लगाया गले!
चेन्नई को पीटने के बाद भी रियान पराग पर गिरी गाज, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना!
ईद पर इतनी बैरिकेडिंग? ईदगाह पहुंचकर योगी से झगड़ पड़े अखिलेश!
मुंबई इंडियंस का नया हीरा : कौन हैं अश्वनी कुमार, जिन्होंने डेब्यू पर मचाया धमाल?
ट्रांसपोर्टर की पिटाई पर हिन्दू संगठनों का आक्रोश, थाने का घेराव!