केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार शाम 7:45 बजे पटना पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल है और जोरदार स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.
अपने दौरे के दौरान, अमित शाह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे.
दूसरे और अंतिम दिन, वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है और भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह का स्वागत किया है. उन्होंने उन्हें नव भारत के नव चाणक्य बताया और उनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अमित शाह के दौरे का कार्यक्रम साझा किया है. उन्होंने बताया कि अमित शाह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां वे पार्टी विधायकों से बातचीत करेंगे. इसके बाद देर रात पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
रविवार को, अमित शाह पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे गोपालगंज में रैली के लिए रवाना होंगे.
गोपालगंज से लौटने के बाद, शाह राजग की एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे. इस बैठक में भाजपा, जद(यू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता शामिल होंगे.
अमित शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैंडलूम बुनकर समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इस दौरान मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी तोहफा दिया जाएगा.
*नव भारत के नव चाणक्य, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के प्रतीक, यशस्वी केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री @AmitShah जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है!#AmitShahInBihar… pic.twitter.com/FCPOiXWzDC
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 29, 2025
क्या केजरीवाल सरकार रेखा गुप्ता के प्लान पर फेर रही है पानी?
अब अलीगढ़ में ताला कारीगर को 11 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, परिवार में मातम
गेट के पास कुत्ते से प्यार करना पड़ा भारी, अचानक हुआ हमला! CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना
लखनऊ सहित अवध में ईद की धूम, ईदगाह पर नेताओं का जमावड़ा!
कौन हैं अश्विनी कुमार, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने दिया डेब्यू का मौका?
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों का वीडियो वायरल
क्या है घिबली आर्ट, और क्यों उठ रहे हैं AI से कॉपीराइट पर खतरे के सवाल?
बुलेटप्रूफ बालकनी से ईद पर सलमान खान का दीदार!
बैसाखियों के सहारे द्रविड़ मैदान पर, धोनी ने दौड़कर लगाया गले!
नमाज़ के दौरान भूकंप का हाहाकार: 700 से अधिक नमाज़ियों की मौत, 60 मस्जिदें धराशायी