लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2025 के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया। इस परिणाम की उम्मीद मैच शुरू होने से पहले किसी को नहीं थी।
हैदराबाद के बल्लेबाजों के फॉर्म और लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए अधिकतर लोगों ने एसआरएच की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन लखनऊ ने उन सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया।
मैच के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जिस पर फैंस का ध्यान गया। दरअसल, आउट होकर पवेलियन लौटते समय नीतीश रेड्डी ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में हेलमेट को सीढ़ियों पर पटक दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
नीतीश हैदराबाद के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी भी निभाई। बाद में अनिकेत वर्मा के साथ उन्होंने 18 रन जोड़े।
रवि बिश्नोई ने नीतीश को क्लीन बोल्ड किया। नीतीश ने 28 गेंद में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
दो मैचों में नीतीश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 30 रन बनाए थे, जबकि उनकी टीम ने 286 का स्कोर खड़ा किया था।
लखनऊ के खिलाफ 32 रन बनाने के बाद नीतीश अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके और ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ते वक्त सीढ़ियों पर हेलमेट को पटक दिया। हेलमेट दूर जाकर गिरा और वहां मौजूद गार्ड भी पीछे मुड़कर देखने लगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस आईपीएल सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की बदौलत हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।
एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
लखनऊ की टीम ने पूरन और मिचेल मार्श के अर्धशतकों से आक्रामक शुरूआत की। अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
*Angry Nitish ; Throw His Helmet 🪖.#SRHvsLSG pic.twitter.com/kBP3qdVP8f
— Dhoni fan (@chiku_187) March 27, 2025
संभल में ईद पर अभूतपूर्व सुरक्षा: 1300 CCTV, RAF, PAC और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नज़र
ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटना: एक की मौत, आठ घायल, मुआवजे का ऐलान
कटक में बड़ा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 25 घायल
राजस्थान में सियासी भूचाल: गृह राज्य मंत्री के दामाद पर रिश्वत का आरोप, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा!
अक्षर पटेल का अविश्वसनीय कैच: सोशल मीडिया पर छाया बापू का कमाल!
कुल्लू में भूस्खलन का कहर: 6 की दर्दनाक मौत, कई घायल
CSK बनाम RR: धोनी ने जीता दिल, द्रविड़ को बैसाखी पर देख दौड़े माही
6,6,6,6,4,4,4... गोविंदा के दामाद ने धोनी की CSK की लंका लगाई, अर्धशतक जड़ खास अंदाज में मनाया जश्न
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं
शोभायात्रा पर पथराव: बच्चों को बचाने के लिए सड़क पर लेटी महिलाएं, दरभंगा में तनाव