इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने यह फैसला किया है।
हालांकि, विराट कोहली के टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने की पूरी संभावना है। कोहली ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के चलते टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी। साथ ही, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी।
रोहित शर्मा उस सीरीज में पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बना सके थे। खराब फॉर्म के चलते कप्तान रोहित ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था।
रोहित ने सिडनी टेस्ट के दौरान कहा था कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया है क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। वह कड़ी मेहनत करेंगे और कमबैक करेंगे।
विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन उस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले में जंग लग गई थी। कोहली ने उस सीरीज में 10 पारियों खेलकर 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए।
हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय टीम की हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाए, जबकि कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः नाबाद 100 और 84 रन बनाए थे।
भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से शुरू होगा। बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में बाकी चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज WTC के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही होनी है।
भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025):
Team first, always! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
📹 EXCLUSIVE: @ImRo45 sets the record straight on his selfless gesture during the SCG Test. Watch his full interview at 12:30 PM only on Cricket Live! #AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry #RohitSharma pic.twitter.com/uyQjHftg8u
IPL 2025: इसलिए वो मेरे सामने स्ट्राइक पर नहीं आता, स्टार्क का हेड पर तंज!
म्यांमार भूकंप: मलबे में दबे पैर, आंखों देखी तबाही, खौफनाक मंजर!
10 मिनट में फूड डिलीवरी का दावा: युवक ने दी चुनौती, कंपनी ने रखी शर्त, फिर हुआ ये!
करोड़ों में कंपनी बेची, अब इंटर्नशिप के लिए भटक रहा यह भारतीय फाउंडर
वक्फ बोर्ड रद्द करने की मांग: दिल्ली में महापंचायत, स्वामी दीपांकर ने घर बचाने की गुहार लगाई
राणा को अपमानित करके, लज्जा भी तुझे नहीं आती... : राणा सांगा विवाद पर अनुराग ठाकुर का रामजी लाल पर कविता से पलटवार
जातिगत जनगणना के खिलाफ क्यों हैं गडकरी? जानें क्या हैं उनके तर्क
भारी बमबारी होगी...समझौता टेबल पर आओ, नहीं तो सब धुआं-धुआं कर दूंगा : ईरान को ट्रंप की खुली धमकी!
40 पार के फाफ डू प्लेसिस का धमाका, युवाओं को भी छोड़ा पीछे!
कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा में पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं