दिशा सालियान के पिता, सतीश सालियान ने हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें गुमराह किया और बार-बार यही कहते रहे कि दिशा ने आत्महत्या की है।
सतीश सालियान ने बताया कि मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर उनके घर आई थीं। किशोरी ने उनसे कहा कि मीडिया उनकी बेटी के बारे में गलत खबरें दिखा रही है और वह इसे रोकने के लिए आई हैं।
सतीश के अनुसार, उन्हें लगातार इस बात का यकीन दिलाया गया कि दिशा की मौत आत्महत्या थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी। पुलिस ने उन्हें दिशा के फोन रिकॉर्ड, आने-जाने की जगहों और मिलने वाले लोगों की जानकारी देकर भी भरोसा दिलाया कि इसमें कोई साजिश नहीं है।
सतीश का कहना है कि इस तरह उन्हें गुमराह किया गया और उनके मन में यह बात बैठा दी गई कि यह आत्महत्या ही थी।
गुरुवार को सतीश ने मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से भी मुलाकात की। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ उनकी बेटी की 2020 में हुई मौत के मामले में केस दर्ज करने की बात कही गई है। सतीश सालियान का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी और बाद में इस अपराध को छिपाने की साजिश रची गई।
सतीश सालियान अपने वकीलों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय भी गए। वहां उन्होंने जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) से मुलाकात की और अपनी शिकायत में नामित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने मंगलवार को पुलिस को यह शिकायत सौंपी थी।
सतीश सालियान ने कहा कि वह आज ही नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके साथ-साथ उनकी शिकायत में शामिल किए गए लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने भी सतीश सालियान के नार्को टेस्ट की मांग की थी।
सतीश सालियान के वकीलों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वकीलों का कहना है कि जब तक शिकायत पर केस नंबर नहीं मिलता, तब तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।
इस मामले में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) पहले से काम कर रही है। इसके बावजूद सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। वह अपनी बेटी की मौत की परिस्थितियों की नई जांच चाहते हैं। हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि दिशा के साथ बलात्कार हुआ और उनकी हत्या की गई। कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत इसे दबाया गया।
दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि वह मुंबई के मलाड इलाके में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। उनकी मौत के छह दिन बाद ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
#WATCH | Disha Salian murder case | Mumbai: Disha Salian s father Satish Salian says, Kishori Pednekar (former Mumbai Mayor) had visited me at my residence...She told me that the media is showing incorrect things about my daughter, which is not good. She said that they have come… pic.twitter.com/SfE84pDSR0
— ANI (@ANI) March 27, 2025
3974 दिन बाद CSK में वापसी, अश्विन का रिकॉर्ड टूटा, फिर चीते सी छलांग लगाकर लपका अद्भुत कैच!
पत्नी ने जूनियर इंजीनियर को वाइपर से पीटा, बोली - मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी!
आगरा में बीच सड़क पर मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू स्कूली छात्राओं से अश्लीलता, सीसीटीवी फुटेज वायरल
शादी का वादा, फिर दरिंदगी: सपा जिलाध्यक्ष और भाई पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास का आरोप
AAP ने 5 साल ड्रामा किया तो हार गई, BJP को संदीप दीक्षित की नसीहत
12 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, मोहन भागवत से मुलाकात!
पुतिन पर जानलेवा हमला? रूसी राष्ट्रपति के काफिले की कार में धमाका!
कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता: स्वाति सचदेवा के वीडियो पर मचा बवाल
IPL 2025: कौन हैं वंश बेदी, जिनकी विराट और धोनी संग तस्वीर हुई वायरल, ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये?
इतना शिष्टाचार! डिनर टेबल पर खाना खाते भालू का वायरल वीडियो