कटनी, मध्य प्रदेश। कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र के चारगांवा गांव में 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान रविदास सिंह के रूप में हुई है। रविदास के दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उसने गांव के पहाड़ी इलाके में जाकर जहर खाया और वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा। उसने फोन पर भी बताया कि उसने जहर खा लिया है।
परिजन और दोस्त तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीडियो में रविदास कह रहा है, मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं। उसने दो युवकों, सुजीत कुशवाहा और एक अन्य का नाम लेते हुए कहा कि उसने उनसे 22 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन वे पिछले कई दिनों से डेढ़ लाख रुपये मांगकर उसे परेशान कर रहे थे। वे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उसे तंग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
रविदास कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। वीडियो में उसने बताया कि कर्ज देने वाले युवक अब उससे 22 हजार के बदले डेढ़ लाख रुपये मांग रहे थे। इसके अलावा, वे उसके माता-पिता से भी 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वे मोबाइल पर मैसेज भेजकर उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
रविदास के पिता किसान हैं और दादा सेना से सेवानिवृत्त हैं।
कटनी के एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि उन्हें युवक की जहर खाने से हुई मौत की जानकारी मिली है। उसका पोस्टमार्टम सिहोरा में किया गया है। मर्ग डायरी मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*हेलो मम्मी-पापा सॉरी...
— Lallu Ram (@lalluram_news) March 27, 2025
कटनी: हेलो मम्मी-पापा सॉरी... मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज में मर रहा हूं। यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र चारगांवा निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस पूरे मामले… pic.twitter.com/CRHuPyTGsq
अखंडा 2 में विद्या बालन की धमाकेदार एंट्री! नंदमुरी बालकृष्ण के साथ मचाएंगी धमाल
अक्षर पटेल का लाजवाब कैच, क्या बनेगा IPL 2025 का सर्वश्रेष्ठ कैच?
दर्जी के बेटे जीशान अंसारी ने IPL में मचाया धमाल, 40 लाख में बिके, दिग्गजों को किया आउट
30 लाख के अनिकेत वर्मा का IPL में धमाका, पहले ही सीजन में जड़ा अर्धशतक!
तेजस्वी यादव के बयान पर राजीव रंजन प्रसाद का पलटवार, बोले - नीतीश कुमार की संजीवनी नहीं मिलती तो...
सलमान-रश्मिका की सिकंदर का पहला रिव्यू: दर्शकों ने कहा - पैसा वसूल!
कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता: स्वाति सचदेवा के वीडियो पर मचा बवाल
ईद का चांद: सऊदी के ऐलान पर सवाल, क्या है असली सच?
बोलने से पहले सोचते! CMS ने गांधी परिवार पर की अभद्र टिप्पणी, मचा हड़कंप
चैटजीपीटी ठप: दुनियाभर में यूजर्स को एक्सेस करने में हो रही परेशानी