पटना की मुस्लिम महिलाओं ने ठुकराया सौगात-ए-मोदी, कहा इससे अच्छा होता कि ईदी नहीं देते
News Image

पटना, 27 मार्च 2025: रमजान के महीने में ईद के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुसलमानों को दी गई सौगात-ए-मोदी किट को लेकर पटना में विवाद हो गया। हाईकोर्ट मजार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जा रहे इस किट से कई महिलाएं खुश नहीं दिखीं।

भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल के अनुसार, सौगात-ए-मोदी किट में साड़ी, लूंगी, सेवइयां, शक्कर और ड्राई फ्रूट शामिल थे, जो मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए।

हालांकि, किट लेने के लिए कड़ी धूप में सुबह से लाइन में लगी कई महिलाओं ने नाराजगी जताई। कुछ महिलाओं को किट मिला ही नहीं, तो कुछ ने इसे लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि इससे अच्छा होता कि ईदी नहीं देते।

फर्स्ट बिहार की रिपोर्टर प्राची सिंह से बात करते हुए एक महिला ने कहा कि उन्हें लगा था कि कोई मौलाना ईदी बांट रहा है। जब उन्हें पता चला कि बीजेपी के लोग मोदी जी के नाम पर बांट रहे हैं, तब वे लाइन में लगीं। लेकिन सौगात में किसी थैले में साड़ी नहीं थी तो किसी में लूंगी नहीं थी। कुछ में तो दोनों ही गायब थे।

एक अन्य महिला ने कहा कि मोदी जी ने जितना सौगात दिया है उससे पेट नहीं भरेगा। उन्होंने मांग की कि सरकार उनके लिए घर बनवाए और राशन दे।

कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें सिर्फ चार लच्छा और थोड़ी सी चीनी दी गई, जिसमें न साड़ी थी और न लूंगी। उन्होंने कहा कि वे इस बार उन्हें वोट नहीं देंगी और अगर मोदी जी को देना है तो दिल खोलकर दें।

लाइन में खड़ी एक महिला का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। कुछ महिलाओं का कहना था कि वे रोजा में हैं और सुबह से लाइन में लगी थीं, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। गुस्से में एक महिला ने कहा कि उन्हें एक महीने का राशन मिला है और चार घंटे लाइन में लगने के बाद भी कुछ नहीं मिला। इसके बाद महिलाओं ने वहां लगे टेबल को तोड़ डाला।

सुभाती देवी ने बताया कि जिसका नाम लिखा हुआ नहीं है, उसे सामान नहीं मिलेगा, ऐसी बातें कही जा रही थीं। जब वे वहां गईं तो उन्हें सामान नहीं दिया गया और कहा गया कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है। एक महिला ने कहा कि सामान देकर वापस ले लिया गया क्योंकि उनका नाम लिस्ट में नहीं था।

हालांकि, बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से ही हाईकोर्ट मजार के पास सौगात-ए-मोदी किट बांटने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी पर पीएम मोदी की तरफ से यह सौगात दिया गया है, जिसे देशभर में 32 लाख परिवारों के बीच वितरित किया जाएगा। 32 हजार मस्जिदों पर जाकर सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जाएगा।

वहीं, मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि देना है तो दिल खोलकर दें, क्योंकि सरकार ने उन्हें जो राशन मिलता था, वह भी बंद कर दिया है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पुणे: क्या कोंढवा बन रहा है जिहादियों का गढ़? सऊदी अरब का झंडा लहराने से मचा हड़कंप

Story 1

IPL 2025: गार्डन में टहलते अभिषेक शर्मा, लापरवाही से हुए रन आउट!

Story 1

डोसा खाने गईं महिलाओं पर गिरी घोल की बौछार, वीडियो देख छूटेगी हंसी!

Story 1

वानखेड़े में बल्लेबाजों का राज होगा या गेंदबाजों की धाक? जानिए पिच का हाल

Story 1

IPL 2025: जीत से राजस्थान-दिल्ली को फायदा, मुंबई इंडियंस सबसे नीचे!

Story 1

भारत के आधे लोगों के पास 3.5 लाख रुपये भी नहीं, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

Story 1

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को दिया 183 का लक्ष्य, राणा की तूफानी पारी!

Story 1

राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत: आखिरी ओवर में सीएसके को 6 रनों से हराया

Story 1

यूपी में मीट बैन पर संजय सिंह का हमला, बोले- योगी जी बातें करते हैं तो लगता है ड्रामा!

Story 1

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी, मुंबई इंडियंस में खुशी की लहर